लोकसभा चुनाव 2019 का सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों में, खासकर हिंदी भाषी राज्यों, मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने बीजेपी को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पटखनी दे दी है। वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई है। पीएम मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में उदय के बाद ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस सीधी लड़ाई में बीजेपी को मात दे रही है। हालांकि कांग्रेस को मिजोरम में तगड़ा झटका लगा है। राज्य में मिजो नैशनल फ्रंट बहुमत की ओर बढ़ रहा है। वहीं तेलंगाना टीआरएस के गुलाबी रंग में रंग गया और पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है। एक नजर ताजा घटनाक्रम पर डालते हैं….
Total Seats
230
90
199
119
40
114
68
99
19
05
00
00
00
88
00
Others
07
07
26
11
08
LIVE Updates:
शक्तिकांत दास बने के 25वें नए गवर्नर नियुक्त
तमिलानाडु कैडर के पूर्व IAS अधिकारी हैं शक्तिकांत दास
चुनावी नतीजों पर फिल्म एक्टर कमल हासन बोले- ये जनता का फैसला है
मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहावला ने हार स्वीकार की, दिया इस्तीफा
तेलंगाना की सनतनगर सीट से टीआरएस के टी श्रीनिवास यादव ने तेदेपा के कुणा वेंकटेश गौड़ को 30651 मतों से हराया
तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के रूझान ने कांग्रेस मुख्यालय में 10 साल बाद जश्न
6:36 PM राजस्थान में आरएलडी करेगा कांग्रेस का समर्थन
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने हार स्वीकार की, दिया इस्तीफा
केजरीवाल बोले – मोदी राज की उलटी गिनती शुरू हो गई है
छत्तीसगढ़ में हार पर रमन सिंह बोले- प्रखरता से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, इस हार का केंद्र सरकार से लेना-देना नहीं
5:35 PM राजस्थान : मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह बोले-सवर्णों को अपमानित करने से मिली हार
मिजोरम में मुख्यमंत्री ललथनहवला दोनों सीटों से हारे
अशोक गहलोत बोले-ये राहुल गांधी की मेनहत का नतीजा
चुनाव नतीजों पर बोलीं सीएम ममता बनर्जी लोगों ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के बेटे आलौम सीट से हार गए हैं
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 13 मंत्री पीछे
तेलंगाना के CM व TRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा सीट से चुनाव जीते
3:40 PM राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों के परिणाम जारी, 4 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत, बीजेपी अभी 65 सीटों पर कर रही लीड, कांग्रेस 100 सीटों पर चल रही आगे
कांग्रेस के नवनिर्वाचित MLAs कल रायपुर और जयपुर में मुलाकात करेंगे
अशोक चव्हाण बोले- राहुल को जाता है राजस्थान, छत्तीसगढ़ व MP में जीत का श्रेय
संसद सत्रः लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू
भूपेश बघेल बोले- जीत का पूरा श्रेय राहुल गांधी को दिया जाना चाहिए
आंध्र प्रदेश के CM ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत के लिए KCR को दी बधाई
राजस्थान में कांग्रेस विधायकों से रायशुमारी के लिए 2 ऑब्जर्वर जयपुर पहुंचे
राजस्थानः कांग्रेस ने वेणु गोपाल और अविनाश पांडे को ऑब्जर्वर बनाकर जयपुर भेजा
कांग्रेस के ऑब्जर्वर वेणु गोपाल और अविनाश पांडे से खासा कोठी में मिलेंगे पायलट
चुनावी नतीजों के बीच गिरकर संभला बाजार, सेंसेक्स में 230 अंकों की रिकवरी
सनाथ नगर सीट से जीते TRS प्रत्याशी तलासनी श्रीनिवास
2:50 राजस्थान की टोंक सीट से जीते सचिन पायलट, बीजेपी के यूनुस खान को हराया
01:25 PM दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे राहुल गांधी
BSP सुप्रीमो मायावती ने 3 राज्यों के निर्वाचित विधायकों को दिल्ली बुलायाः सूत्र
BSP किसी भी हालत में BJP को नहीं देगी समर्थन’
मिजोरम में 7 निर्दलीय और MNF के 12 प्रत्याशी जीते
01:06 PM पायलट बोले- BJP के खिलाफ जीतने वालों के संपर्क में हैं
रामगोपल यादव बोले- अगर MP में जरूरत पड़ी, तो कांग्रेस को समर्थन देगी सपा
सचिन पायलट बोले- राजस्थान में बहुमत की ओर बढ़ रही कांग्रेस
पायलट बोले- राजस्थान की जनता ने BJP को रिजेक्ट किया
12:33 PM UPSSSC के चेयरमैन पद से चन्द्र भूषण पालीवाल ने दिया इस्तीफा
TRS सांसद कविता बोलीं- EVM से छेड़छाड़ की बात झूठ
सिद्धू बोले- चुनाव नतीजे 2019 में राहुल को PM बनाने का जनता का संदेश
शिवसेना बोली- नतीजे कांग्रेस की जीत नहीं, लोगों का गुस्सा
12:33 PM UPSSSC के चेयरमैन पद से चन्द्र भूषण पालीवाल ने दिया इस्तीफा
TRS सांसद कविता बोलीं- EVM से छेड़छाड़ की बात झूठ
सिद्धू बोले- चुनाव नतीजे 2019 में राहुल को PM बनाने का जनता का संदेश
शिवसेना बोली- नतीजे कांग्रेस की जीत नहीं, लोगों का गुस्सा
12:15 PM गहलोत बोले- कांग्रेस बनाने जा रही सरकार
अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस के पक्ष में है जनादेश
जयपुर के कांग्रेस दफ्तर में कल विधायक दल की बैठक
ईचवांग सीट जीतकर BJP ने मिजोरम में खोला खाता
11:41 AM मिजोरम: बीजेपी 1, कांग्रेस 7, एमएनएफ 28, अन्य 0…मिजोरम से बड़ी खबर है कि मुख्यमंत्री पी ललथनहवला चुनाव हार गए हैं. उन्हें एमएनएफ उम्मीदवार ने मात दी
राजस्थान: राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से फिसल गई है. राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 80, कांग्रेस 95 और अन्य 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 24, कांग्रेस 57 और 9 सीटों पर अन्य आगे
11:38 AM मध्य प्रदेश: सभी 230 सीटों के रुझान आए, एक बार फिर बाजी पलटती नजर आ रही है. बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी 112, कांग्रेस 108 और अन्य 10 सीट पर आगे हैं
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 24, कांग्रेस 57 और 9 सीटों पर अन्य आगे
11:20 AM: सचिन पायलट बोले-जनता का हमें प्यार मिला
पायलट बोले-किसको क्या पद मिलेगा, आलाकमान बताएगा
11:20 AM मध्य प्रदेश में कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़। कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ नेताओं का स्वागत किया। कमलनाथ की गाड़ी पर फूलों की बारिश की गई।
तेलंगाना: सभी 119 सीटों के रुझान आए, टीआरएस स्पष्ट बहुमत के साथ आगे. बीजेपी 2, कांग्रेस+ 26, टीआरएस 84, अन्य 7
मध्य प्रदेश में रुझानों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर बड़ी बैठक, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तनखा बैठक में पहुंचे
अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह… तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह…
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले – जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है
पीएम मोदी बोले-सदन में अहम मुद्दों पर बात हो
पीएम मोदी बोले – सरकार संसद में जनहित के बिल लाएगी
पीएम मोदी बोले – शीतकालिन सत्र बेहद अहम है
शीतकालिन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे
मध्य प्रदेश: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत, 230 सीटों के रुझान आए कांग्रेस 116, बीजेपी 99 और 15 पर अन्य आगे
छत्तीसगढ़ में खरिसिया सीट से पूर्व IAS ओपी चौधरी पीछे
राजनाथ सिंह बोले – इंतजार कीजिए, जीत बीजेपी को ही मिलेगी
शरद यादव बोले – राहुल गांधी बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं
तेलंगाना में चंद्रायन गुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ने जीत दर्ज की। एमआईएम के उम्मीदवार अकबरुद्दीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई है।
राजस्थान: 199 में से 186 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 76, कांग्रेस 92 सीटों, अन्य पर 15 आगे
मध्य प्रदेश: एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान आए, किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 109 और कांग्रेस 110 सीटों पर आगे, वहीं 11 पर अन्य आगे. अन्य 11 में बीएसपी के 8 और एसपी के 2 शामिल
तेलंगाना: बीजेपी 2, कांग्रेस+ 33, टीआरएस 71, अन्य 10
राजस्थान में अशोक गहलोत जोधपुर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 2200 वोटों से आगे
नाथद्वारा में कांग्रेस उम्मीदवा सीपी जोशी 709 मतों से आगे
झालरपाटन से सीएम सिंधिया आगे चल रही हैं
मध्य प्रदेश में इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पीछे
कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं
भोजपुर से बीजेपी के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा 1737 वोटो से आगे
शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे
दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं
छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट से अजीत जोगी आगे
मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे चल रहे हैं
मिजोरम: बीजेपी 2, कांग्रेस 13, एमएनएफ 18, अन्य 1
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 213 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 100 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, वहीं आठ पर अन्य आगे.
चुनाव परिणाम से पहले लुढ़का बाजार, सेंसेक्स में 283 अंकों की गिरावट
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 32, कांग्रेस 46 और सात सीटों पर अन्य आगे. रुजानों के हिसाब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है
मिजोरम: बीजेपी 2, कांग्रेस 11, एमएनएफ 16, अन्य 0
राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला आगे
राजस्थान: 134 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 55, कांग्रेस 77 सीटों, अन्य पर 2 आगे
छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 28, कांग्रेस 36 और चार सीटों पर अन्य आगे
मध्य प्रदेश: एमपी में अब तक 135 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 62 और कांग्रेस 72 सीट पर, अन्य पर एक आगे
मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों में कांग्रेस को बढ़त
दिग्विजय सिंह बोले- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी
तेलंगाना: बीजेपी, 3, कांग्रेस+ 26, टीआरएस 16, अन्य 3
चुनावी नतीजों के बीच शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र
राजस्थान के रुझान में कांग्रेस को बड़ी बढ़त, 42 सीटों पर आगे
मध्यप्रदेश के रुझान में बीजेपी 15, कांग्रेस 14 सीटों पर आगे
मध्यप्रदेश की बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह आगे
तेलंगाना के रुझान में टीआरएस 8 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त, रुझान में 15 सीटों पर आगे
राजस्थान के टोंक सीट से सचिन पायलट आगे
कमलनाथ के घर पर समर्थकों की भीड़, पारिवारिक पुजारी भी आए
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के रुझान में कांग्रेस आगे
राजस्थान के रुझान में बीजेपी 5 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ में बीजेपी 2, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे
राजस्थान में बीजेपी एक सीट पर आगे
शुरुआती रुझान में मध्य प्रदेश की दो सीटों पर बीजेपी आगे