खांसी को न करें नजरअंदाज, समय रहते पहचाने ये लक्षण नहीं तो हो सकती है ये गंभीर समस्या

0
140
Tuberculosis and Cough
Tuberculosis and Cough

Tuberculosis and Cough: खांसी की समस्या एक आम समस्या है लेकिन कई बार खांसी की वजह से कई अन्य बीमारी होने का भी खतरा रहता है। यदि आपको लंबे समय तक खांसी की समस्या है तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है। आमतौर पर बदलते मौसम, प्रदूषण, खान-पान तथा अन्य कई कोरणों की वजह से खांसी होना एक आम बात है। लेकिन खांसी के लक्षणों को नजरअंदाज करना और उसे हल्के में लेना कई बार आपके शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है।

Tuberculosis and Cough
Tuberculosis and Cough

एक या दो हफ्तों से ज्यादा समय तक यदि आप को खांसी हो रही है तो यह टीबी (Tuberculosis) के संकेत हो सकते हैं। आमतौर पर लोग खांसी का मुख्य कारण नहीं समझते हैं और उसे आम खांसी के तौर पर लेते हैं। जिसके बाद यह समस्या काफी गंभीर हो जाती है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे टीबी के दौरान होने वाली खांसी और सामान्य खांसी के पीछे के लक्षण क्या हैं। कोविड के दौरान भी कई लोगों में खांसी की समस्या देखी गई। ऐसे में व्यक्ति के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि खांसी के पीछे का असली कारण क्या है।

सामान्य खांसी और टीबी के बीच अंतर जानकर कर हम इस समस्या से जल्द राहत पा सकते हैं। टीबी के दौरान होने वाली खांसी काफी गंभीर होती है जो दो हफ्तों से भी अधिक समय तक बनी रहती है। इसे नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Tuberculosis and Cough
Tuberculosis and Cough

Tuberculosis and Cough: टीबी के लक्षण

Tuberculosis and Cough: यदि किसी व्यक्ति को लंबे समय से खांसी की शिकायत तथा संबंधित व्यक्ति को खांसी के दौरान खून आना, थकान महसूस होना, भूख न लगना, बुखार, रात को पसीना आना जैसी समस्याएं होने लगती है। यह सब टीबी के लक्षण हैं। टीबी के इन लक्षणों का पता चलते ही हमें तुरंत डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम करना चाहिए। हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि हम अपने डाइट यानी खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें।

Tuberculosis and Cough: टीबी क्या है?

Tuberculosis and Cough: टीबी एक प्रकार का संक्रामक रोग है जो आपके फेफड़ों और शरीर के अन्य ऊतकों में संक्रमण फैलाना का कार्य करता है। इसकी वजह से शरीर में बैक्टीरिया की मात्रा अधिक हो जाती है। समय पर इस बीमारी का इलाज नहीं मिलने पर व्यक्ति को गंभीर समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। यह एक संक्रामक रोग है इसीलिए यह मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी परेशानी में डाल सकता है। यदि कोई व्यक्ति किसी टीबी संक्रमित रोगी के संपर्क में रहता है तो उसे भी टीबी होने का खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें…

Bhojpuri Holi Song: होली से पहले खेसारी लाल यादव का ‘हाला भईल होली में’ सॉन्ग खूब मचा रहा धमाल, वीडियो देख गद-गद हो जाएगा दिल

Packed Juice: अगर पीतें हैं पैक्ड जूस तो हो जाएं सावधान….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here