
New Covid Variants: कोरोना वायरस के भारत समेत दुनिया में नए वैरिएंट के आने से खतरा काफी बढ़ गया है। भारत में त्योहार का मौसम चल रहा है और इस बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। ऐसे में जिस तरह से बाजारों में लोगों की भीड़ हैं ये केसों की संख्या में इजाफा कर सकते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में कोरोना के केस कम होने की वजह से सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, जिससे केस बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने हाल ही में मास्क ना पहनने पर 500 रुपये जुर्माने लगने वाले कानून को भी हटा दिया है। मगर दूसरी ओर एक्सपर्ट लोगों को सार्वजनिक इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में किसी बड़े स्वास्थ्य खतरे से बचा जा सकें। एक्सपर्ट के अनुसार गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर बीमरी से पीड़ित लोगों को खासतौर पर मास्क पहनना चाहिए।

New Covid Variants: त्योहारों पर लापरवाही पड़ ना जाए भारी
दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। हालांकि, कोरोना दिल्ली में अभी अपने निचले स्तर पर हैं, लेकिन जो नए वैरिएंट के केस देखने को मिले हैं। वो काफी संक्रमण फैलाने वाला बताया जा रहा है। इस समय त्योहार के कारण लोग एक-दूसरे से काफी मिल रहे हैं, खासतौर पर घरों व दफ्तरों में। वहीं, सरकार ने भी मास्क से प्रतिबंध हटा दिया है। ऐसे में लोगों को लापरवाही ना करके भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाएं।
New Covid Variants: दीवाली के बाद प्रदूषण का भी खतरा

बता दें कि इस समय दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है। दीवाली से पहले ही दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है और दीवाली के बाद हालात और खराब होने की संभवना है। ऐसे में हमें सर्तक रहना होगा क्योंकि नया वैरिएंट सामने आया है। भले ही मास्क लगाने पर प्रतिबंध हट गया है, लेकिन हमें मास्क पहनना होगा क्योंकि ये ना सिर्फ कोरोना से बचाव करता है बल्कि प्रदूषण की जहरीली हवा से भी बचाएगा।
वहीं, कुछ एक्सपर्ट ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को त्योहारी सीजन के खत्म होने का इंतजार करना चाहिए था। इसके बाद ही मास्क के जुर्माने से प्रतिबंध हटाना चाहिए था।
New Covid Variants: ओमिक्रॉन के दो सब वैरिएंट मिले
बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ने दस्तक दे दी है। दिल्ली के एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने हाल ही में ऑमिक्रॉन के सब-वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। रणदीप गुलेरिया ने कहा कि नए वैरिएंट की प्रकृति म्यूटेट होने वाली है। कोरोना के इस तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें:
- Delhi News: राजधानी में अब Mask न लगाने पर नहीं लगेगा जुर्माना
- भारत में मिला ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BQ.1 का पहला मरीज; दीवाली पर बढ़ सकते हैं केस, चेतावनी जारी