Lumpy Virus के बढ़ते खतरे और रोकथाम के लिए दिल्‍ली सरकार गंभीर, जल्‍द शुरू होगा पशुओं का टीकाकरण अभियान

Lumpy Virus: सरकार ने मवेशियों के टीकाकरण के लिए गोट पॉक्‍स टीके की 60,000 खुराक खरीदने का फैसला किया है।टीके की खुराक निशुल्‍क लगाई जाएगी।

0
215
Lumpy Virus: hindi news today
lumpy virus

Lumpy Virus: पशुओं के बीच तेजी से फैल रहे लंपी वायरस और उसकी रोकथाम के लिए दिल्‍ली सरकार ने कमर कस ली है।इसी क्रम में अब संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।सरकार ने मवेशियों के टीकाकरण के लिए गोट पॉक्‍स टीके की 60,000 खुराक खरीदने का फैसला किया है।टीके की खुराक निशुल्‍क लगाई जाएगी।गौरतलब है कि अभी तक दिल्‍ली में लंपी वायरस से 173 पशु संक्रमित हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक मामले दक्षिण पश्चिम जिले से आए हैं।हालांकि कहीं से पशुओं की मौत की खबर नहीं है।

Lumpy Viurs : Delhi Govt will start vaccination soon.
Lumpy Virus.

Lumpy Virus: दिल्‍ली में 173 पशु संक्रमित

दिल्‍ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार करीब 173 पशु संक्रमित हो चुके हैं।जानकारी के अनुसार राजधानी में करीब 80 हजार पशु हैं। लिहाजा टीकों की पूर्ति के लिए एक कंपनी के साथ करार किया गया है।आपूर्तिकर्ता के साथ आगे भी सप्‍लाई बढ़ाने पर काम होने की संभावना है।

Lumpy Virus: केंद्र सरकार ने किया मदद का आश्‍वासन

lumpy3
Lumpy Virus.

इस पूरे मामले में केंद्र सरकार ने भी दिल्‍ली सरकार को जल्‍द ही खुराक उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दिया है।इसके लिए तैयारियां जारी हैं।टीकाकरण निर्बाध रूप से होने और पशुओं को सरलता से टीका लगे।इसके लिए डेयरी विभाग के साथ बैठक हो चुकी है। जानकारी के अनुसार टीकाकरण संक्रमित क्षेत्र से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पशुओं का किया जाएगा।

Lumpy Virus: Helpline नंबर जारी

दिल्‍ली सरकार ने लंपी संक्रमण से संबंधित सवालों के जवाब, शंका आदि सुलझाने के लिए एक हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके साथ ही एक नियंत्रण कक्ष भी स्‍थापित किया गया है।दरअसल लंपी एक प्रकार की संक्रमित बीमारी है, जो पशुओं में संक्रमित मच्‍छरों, जूं और ततैया के सीधे संपर्क में आने से फैलती है। इस रोग में पशुओं को तेज बुखार के साथ शरीर में गांठे पड़ जातीं हैं, ये एक जानलेवा बीमारी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here