COVID Update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1,829 मरीज पाए गए। एक्टिव केस 2 हजार से भी कम हो गए हैं। संक्रमण से 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ताजा मामलों की संख्या के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,27,199 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,24,293 हो गया है।

COVID Update: दिल्ली में मिले 393 मामले
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 393 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर पिछले 24 घंटों में 3.35 प्रतिशत रही। इन आंकड़ों में लगातार पिछले दो दिनों में गिरावट देखने को मिली है।

COVID Update: 190 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीनेशन डोज
नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 191.65 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पॉजीटिविटी रेट 0.42 और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 0.57 फीसदी हो गई है। देश में ठीक होने वालों की संख्या भी 4,25,87,259 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर जारी है लेकिन पांच राज्यों से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसमें दिल्ली, कोरल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र शामिल है।
संबंधित खबरें:
Corona Case in India: देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, एक दिन में 2 हजार से कम आए मरीज