Corona New Variant: कोरोना के नए सब-वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। इससे पहले कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने चिंता जताई थी। वर्तमान में, ओमिक्रॉन का जोखिम कम हो गया है। लेकिन अब इसके नए वेरिएंट ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट के नए सबवेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सर्दियों में कोरोना के मामलों में वृद्धि का अनुमान लगाया है।
Corona New Variant: BF.7 और BA.5.1.7 ओमिक्रोन के सबवेरिएंट
वैज्ञानिकों ने दो नए ओमिक्रोन सबवेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 की खोज की है। ये वेरिएंट चीन में पाए गए हैं। वैज्ञानिकों ने यह खतरा जताया है कि कोरोना बीएफ.7 और बीए.5.1.7 के नए सबवेरिएंट ओमिक्रोन से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक हैं। अब मौसम में बदलाव का समय है। वैज्ञानिकों ने सर्दी की शुरुआत के दौरान कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की आशंका जताई है। बता दें कि शोगुआन सिटी, ग्वांगडोंग प्रांत, चीन में बी.5.1.7 और शोगुआन और यांताई शहरों में बीएफ.7 के मामले सामने आए हैं।
BF.7 क्या है?
चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बी एफ.7’ वेरिएंट ओमिक्रोन वेरिएंट के BA.5 वेरिएंट का सबवेरिएंट है। यह अभी तक के सभी वायरस से अधिक संक्रामक है। चीनी वैज्ञानिकों के अनुसार, BA.5.1.7 और ‘बी एफ.7’ अत्यधिक संक्रामक और अधिक खतरनाक हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पहले ओमिक्रोन के ‘बी एफ.7’ वेरिएंट के बारे में चेतावनी जारी की थी। चीन में पाया जाने वाला यह नया संस्करण बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस, डेनमार्क और इंग्लैंड में भी फैल रहा है।

ये लक्षण दिखें तो रहें सावधान
- गला खराब होना
- सरदर्द
- खांसी
- बंद नाक
- जुकाम
- छींकना
- तीखी आवाज
- थकान
- शरीर दर्द
संबंधित खबरें:
- दिल्ली में पहली बार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक नया सब वेरिएंट BA2.75 मिला
- Coronavirus: चीन में ओमिक्रॉन का नया Sub-Variant हुआ बेकाबू, संक्रमितों की संख्या 15,000 के पार