देश में कोरोना महामारी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। आए हर दिन नई-नई बीमारियों के नाम सुनने को मिलते है। कोरोना वायरस से उबर चुके लोगों में अभी तक केवल फंगल संक्रमण जैसी बीमारियां मिल रही थीं। मगर अब तो बोन डेथ जैसे बेहद गंभीर बीमारियों के भी केस सामने आने लगे है। एवस्कुलर नेक्रोसिस नाम की इस बीमारी में हड्डियों तक रक्त का पहुंचना बंद कर देती है।

जिसके कारण उस जगह की कोशिकाएं खत्म हो जाती हैं। बीते कुछ समय तक कोरोना के मामले कम हुए थे। मगर अब ये दोबारा बढ़ रहा है। इसके साथ ही थर्ड वेव आने का डर सता रहा है। इस बीच फंगल इंफेक्शन के मरीजों के अलावा कोरोना से रिकवर हुए लोग एक और बीमारी का शिकार हो रहे हैं, जिसे बोन डेथ नाम बताया जा रहा है।

c0b52857 732d 4d00 8ebc df25b8e45cea

विज्ञान की भाषा में इसे एवस्कुलर नेक्रोसिस या AVN भी कहा जाता है। अब इस केस कई मरीज बीते दिनों देश के कई महानगरों में पाऐ जा रहे है। वे हड्डियों में दर्द, कइयों को चलने-फिरने में दिक्कत बताया करते थे। जांच पर पता चला कि मरीज AVN से पीड़ित थे. ये सभी वो लोग थे, जो कुछ महीनों पहले कोरोना से लड़ चुके थे।

c28e3da7 df54 4fbe 8910 ebd501701685

AVN वो अवस्था है, जिसमें शरीर में खून का थक्का जमने के कारण हड्डियों तक उसकी सप्लाई नहीं मिल पाती है। तब उस जगह की हड्डी खत्म होने लगती है।

cf1db440 302a 4a25 ae60 25d57e709e2e

चूंकि हड्डियों के आसपास लिगामेंट समेत कई संरचनाएं होती हैं, इसलिए बोन डेथ का तुरंत पता नहीं चल पाता है। बल्कि इसकी शुरुआत जोड़ों में दर्द से होती है. खासतौर पर हिप के जोड़ों में दर्द होने लगता है और मरीज को चलने में तकलीफ होती है. बता दें कि लगभग 50-60 प्रतिशत मामलों में ये बीमारी हिप के जॉइंट पर ही असर करती है।

26b9c2fb 6699 4c2b afdf 620421af1d54

बोन डेथ के मामले उन मरीजों में ज्यादा दिख रहे हैं, जो कोरोना के गंभीर संक्रमण का शिकार बने थे, और जिन्हें स्टेरॉयड लेनी पड़ी. ऐसे लोगों में क्योंकि रक्त का थक्का जमने की आशंका ज्यादा होती है।

9c21bf8f 5ef7 493f a6e4 5116462ecd00

AVN वो अवस्था है, जिसमें शरीर में खून का थक्का जमने के कारण हड्डियों तक उसकी सप्लाई नहीं हो जाती है. तब उस जगह की हड्डी खत्म होने लगती है. जैसे कोरोना के कई मरीजों में ब्लड क्लॉट के बाद किडनी या लिवर खराब हो गए, बोन डेथ वैसी ही एक अवस्था है।

GettyImages 687795381 5a99dd48642dca00371b4c22

इस बीमारी की जांच एमआरआई से हो पाती है. नॉर्मल एक्सरे कराने पर बीमारी का पता नहीं लगता। इसलिए अगर आप कोरोना के दौरान स्टेरॉयड ले चुके हैं और पहले से ही ऑर्थराइटिस का शिकार न हों तो हिप या दूसरे जॉइंट में दर्द होने पर चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। अगर शुरुआत में ही एमआरआई हो जाए तो बीमारी का इलाज दवाओं से ही हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here