All Party Meeting G20: भारत को 1 दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता की कमान मिल गई है। भारत विश्व के उस संगठन की अध्यक्षता की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है, जिसमें दुनिया के 20 सबसे बड़े अर्थव्यवस्था वाले देश शामिल हैं। इसी को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश की सभी राजनीतिक पार्टियों की मीटिंग हुई। यह मीटिंग देश की राजधानी दिल्ली में हुई। इसमें कई राज्यों के सीएम, केंन्द्रीय मंत्री समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए। मौके पर पीएम ने जी 20 की अध्यक्षता को लेकर कहा “यह सम्मान भारत का है, किसी पार्टी या व्यक्ति का नहीं।”

All Party Meeting G20: बैठक में शामिल हुए पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा व अन्य
सोमवार को जी 20 को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में देश के पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा शामिल हुए। वहीं, इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी शामिल हुए। इनके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई राज्यों के सीएम भी बैठक में भाग लिए। आइए इस बैठक की कुछ खास तस्वीरों पर नजर डालते हैं और साथ ही यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि बैठक में पीएम मोदी ने क्या कुछ खास बातें कहीं…

भारत इस बार जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसको लेकर आज यानी सोमवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें जी 20 की अध्यक्षता को लेकर चर्चा की गई। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने देश के पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की। मालूम हो कि साल 1996 से 1997 तक एचडी देवेगौड़ा भारत के पीएम थे।

सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मुलाकात हुई। इस दौरान पीएम मोदी सीएम ममता बनर्जी से किसी बात को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। मौके पर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

जी 20 को लेकर पीएम मोदी अध्यक्षता में सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक की गई। इसमें जी 20 को लेकर भारत की अध्यक्षता पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे। वहीं, मौके पर पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई। इसकी तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर की है।

जी 20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर के भारत के पास आ गया है। इसके लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता पूरे देश की है, और यह पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाने का एक अनूठा अवसर है। प्रधान मंत्री ने यह भी बताया कि आज भारत के प्रति वैश्विक जिज्ञासा और आकर्षण है, जो भारत की G20 अध्यक्षता की क्षमता को और बढ़ाता है। वहीं बैठक के दौरान पीएम मोदी और ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक की मुलाकात हुई। आपको बता दें कि नवीन पटनायक बीजू जनता दल के संस्थापक भी हैं।

जी 20 के लिए आयोजित बैठक में पीएम मोदी ने टीमवर्क के महत्व पर जोर दिया और विभिन्न जी 20 आयोजनों के आयोजन में सभी नेताओं से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि जी 20 प्रेसीडेंसी पारंपरिक बड़े महानगरों से परे भारत के कुछ हिस्सों को प्रदर्शित करने में मदद करेगी, इस प्रकार हमारे देश के प्रत्येक हिस्से की विशिष्टता को सामने लाएगी। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई। मौके पर पीएम मोदी और खड़के चर्चा करते हुए दिखाई दिए।

जी 20 के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम ने भारत की जी 20 अध्यक्षता के दौरान बड़ी संख्या में भारत आने वाले आगंतुकों पर प्रकाश डालते हुए, प्रधान मंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने और उन स्थानों की स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की क्षमता पर ध्यान दिया जहां जी20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठक के दौरान पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात हुई।

पीएम मोदी से बोलने के पहले तमाम राज्यों के सीएम ने जी 20 को लेकर अपनी बातें रखीं। वहीं, बैठक के बाद चाय के दौरान पीएम मोदी और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मुलाकात भी हुई। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी बातचीत करते हुए नजर आएं।

जी 20 को लेकर आयोजित सर्नदलीय बैठक में राज्यों के पूर्व सीएम भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान पीएम मोदी और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात हुई। दोनों ही किसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए नजर आए।

सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की भी मुलाकात हुई। मौके पर टीआर बालू भी थे। इस दौरान इन तीनों के बीच खास बातचीत हो रही थी।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित जी 20 के लिए सर्वदलीय बैठक का समापन हो चुका है। मौके पर भारत के द्वारा जी 20 अध्यक्षता को लेकर कई बातों पर चर्चाएं की गई। वहीं इस दौरान पीएम मोदी और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी की मुलाकात हुई। मौके पर ये दोनों चर्चा करते हुए नजर आएं।
यह भी पढ़ेंः
अपनी सेहत को लेकर हो जाएं सजग, Corona के बाद हार्ट बीट फेल होने के बढ़ रहे मामले,जानिए इसके कारण