Air Pollution: देसी हेलमेट ‘पुरोस’ करेगा खास काम, सड़क पर Safety के साथ Air Pollution से करेगा बचाव

Air Pollution: पुरोस इस प्रकार डिजाइन किया गया है, जिसके अंदर ब्रशलेस डीसी ब्‍लोअर फैन, उच्‍च दक्षता वाले पार्टिकुलेट एयर फ़िल्टर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट तथा माइक्रोयूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लैस है।

0
276
Air Pollution
Air Pollution

Air Pollution: राजधानी दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी दिनोंदिन खराब होती जा रही है। ऐसे में सबसे ज्‍यादा असर वाहन चालकों के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ता है। वाहन चालकों को वायु प्रदूषण के नुकसान से बचाने के साथ ही शुद्ध हवा देने के लिए एक खास हेलमेट बाजार आने वाला है। इस हेलमेट का ना है पुरोस। अब चाहे आबोहवा कितनी ही खराब क्‍यों न हो। वाहन चालकों पर इसका असर नहीं होगा। हेलमेट उन्‍हें सड़क पर सुरक्षा देने के साथ ही साफ हवा भी देगा।दिल्‍ली स्थित एक स्‍टार्ट अप कंपनी शेलिओस टेक्‍नोलैब्‍स ने एंटी पॉल्‍यूशन हेलमेट पुरोस तैयार किया है।

Puros Helmet saves from Air Pollution.
Puros Helmet.

Air Pollution: हवा साफ करने के लगे हैं यंत्र

Air Pollution: पुरोस इस प्रकार डिजाइन किया गया है, जिसके अंदर ब्रशलेस डीसी ब्‍लोअर फैन, उच्‍च दक्षता वाले पार्टिकुलेट एयर फ़िल्टर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट तथा माइक्रोयूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लैस है। हेलमेट के पिछले हिस्‍से में लगा प्‍यूरीफाइंग सिस्‍टम बाहर से आने वाले सभी धूल कणों को पकड़ लेता है। बाइकर तक पहुंचने से पहले ही हवा को साफ कर देता है। पुरोस सरकार की ओर से तय किए सभी मानकों का भी पालन करते हुए तैयार किया गया है। करीब डेढ़ किलोग्राम वजनी हेलमेट जोखिम में 80 फीसदी से अधिक की कमी सुनिश्चित करता है।

Air Pollution: वाहन चालक को करेगा अपडेट

पुरोस एंटी पॉल्‍यूशन हेलमेट होने के साथ ही बाइक सवारों को स्‍वच्‍छ हवा में सांस लेने में मदद करेगा। इमसें ब्‍लूटूथ से लैस ऐप होता है, जो सवार को यह बताता है कि हेलमेट को कब साफ करना है? मालूम हो कि स्‍टार्टअप को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग सीड की तरफ से फंडिंग प्राप्‍त है। जिसे नोएडा में तैयार किया गया है।

संबंधित खबरें