फैंस की भारी डिमांड के बाद पाकिस्तानी शो “Zindagi Gulzar Hai” एक बार फिर इंडियन टेलीविजन पर लौट आया है। इस शो में जारून और काशिफ की क्यूट लव स्टोरी को काफी पसंद किया गया था। इस शो ने पाकिस्तान एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया था। इस सीरियल के बाद ही फवाद खान को बॉलीवुड फिल्म “Khubsoorat” में लीड रोल करते देखा गया था।
एक बार फिर ज़ारून और कशफ की लव स्टोरी देख सकेंगे फैंस
पाकिस्तानी शो “जिंदगी गुलजार है” एक बार फिर टीवी पर अपनी वापसी कर चुका है। इस शो में फवाद खान (Fawad Khan) के साथ सनम सईद (Sanam Saeed) को देखा गया था। यह सबसे पहले 2014 में इंडियन टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था।

23 मई से शो दोबारा हो रहा टेलीकास्ट
“Zindagi Gulzar Hai” 23 मई से इंडियन टेलीविजन पर शुरू हो चुका है। इसे टाटा प्ले जिंदगी (चैनल नंबर 154), डिश जिंदगी एक्टिव (चैनल नंबर 117) और डी2एच जिंदगी एक्टिव (चैनल नंबर 117) पर दिखाया जा रहा है। इस लव स्टोरी को देखने के लिए फैंस के दिलों में एक बार फिर वही हलचल मची हुई है।
Zindagi Gulzar Hai की कहानी
“जिंदगी गुलजार है” में कशफ और जारून की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इसमें कशफ (Sanam Saeed) एक निम्न-मध्यम वर्गीय पारिवार से आती है वहीं, जारून (Fawad Khan) अच्छी फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं। इनकी लव स्टोरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान शुरू होती है और पूरी कहानी इनके इर्द-गिर्द घूमती है।
संबंधित खबरें:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस को लग सकता है झटका, “बबीता जी” शो को करने वाली हैं Bye-Bye