अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी (Jersey) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में मृणाल शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि ये फिल्म पहले 14 अप्रैल को रिलाज होने वाली थी। लेकिन एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है, अब यह फिल्म 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बताते चले कि यह फिल्म मृणाल ठाकुर के लिए बहुत बड़ी है। इस फिल्म में उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की हैं। मृणाल जर्सी को लेकर लगातार बात कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने खुद के डिप्रेशन को लेकर बात की थी और उन्होंने इस दौरान बताया था कि उनका ब्रेकअप हो गया है।

Mrunal Thakur की पर्सनल लाइफ
मृणाल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो मृणाल टीवी/फिल्म एक्ट्रेस हैं। मृणाल का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र में हुआ था। अभिनेत्री नागपुर ,महाराष्ट्र की रहने वाली है। हिंदी के अलावा उन्हें मराठी सिनेमा में भी देखा गया है।

मृणाल के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले स्टार प्लस के शो मुझसे कुछ कहती..ये खामोशियां से की थी। इस शो में वह मोहित सहगल के अपोजिट नजर आयी थीं।

आपको बता दें कि मृणाल को असली पहचान एकता कपूर के टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य मिली जिसमें उन्होंने बुलबुल की भूमिका निभाई थीं।

मृणाल के फिल्मी करियर की बात करें तो वह ऋतिक रोशन की पत्नी की भूमिका में सुपर 30 में नजर आईं थी। मृणाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ईशान खट्टर के साथ पीपा में नजर आएंगी।

वहीं एक और खबर ये है कि वह साउथ फिल्मों में भी कदम बढ़ाने वाली हैं। इसके अलावा वह जर्सी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

फिल्म जर्सी के स्टोरी की बात करें तो फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल निभा रहे हैं। वहीं मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी।

जर्सी भारत के पसंदीदा खेल क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है, जो एक दलित व्यक्ति की कहानी है। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहिद, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर हैं।
यह भी पढ़ें:
- यश की ‘KGF2’ से डरे Shahid Kapoor, बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए फिर बदली ‘Jersey’ की रिलीज डेट!
- Lock Upp: शो में Mandana Karimi ने किया खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर के साथ रिलेशनशिप में हो गई थीं प्रेग्नेंट