Vikram Vedha Trailer: बॅालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) का ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में दोनों धांसू अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच जंग देखने को मिल रही है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Vikram Vedha Trailer: ऋतिक और सैफ ने उड़ाए फैंस के होश
एक्शन से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। 2 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान दोनों एक्शन करते नजर आ रहे हैं। दोनों ही अभिनेता एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। फैंस को ऋतिक और सैफ का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। रिलीज होते ही फैंस कमेंट कर इसकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक एक गैंगस्टर तो सैफ पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बता दें कि फिल्म आर मधावन (R Madhavan) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) स्टारर तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान(Saif Ali Khan), राधिका आपटे, रोहित शराफ और शारिब हाशमी भी नजर आने वाले हैं। सुपरहिट फिल्म में आर माधवन ने नेक पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका निभाई थी जबकि विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई थी। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:
The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक के बाद चंदन प्रभाकर ने छोड़ा TKSS