बॉलीवुड में अपने गुस्से की वजह से पहचाने जाने वाले दबंग सलमान खान एक बार फिर गुस्से में नजर आ रहे हैं इस बार उनका गुस्सा किसी सिंगर या किसी एक्टर पर नहीं बल्कि फिल प्रोड्यूसर एकता कपूर पर फूटा है।
दरअसल, हाल ही में एकता कपूर की फिल्म ‘मेंटल है क्या ’ के लगातार पोस्टर रीलीज किए जा रहें है। इस फिल्म मे कंगना रनौत और राजकुमार राव लीड रोल में है। वहीं खबरें आर रही है कि इसस फिल्म के टाइटल से सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान दोनों ही नाराज है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म जय हो का नाम पहले मेंटल रखा गया था। लेकिन फिर सलमान को लगा कि पॉज़िटिव फिल्म का निगेटिव टाइटल लोगों को पचेगा नहीं। इसलिए फिल्म का नाम, 26 जनवरी से जोड़कर जय हो रख दिया गया। वहीं इसके बाद फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का नाम पहले ‘मेंटल’ रखा जाना था।लेकिन इस टाइटल को भी बदल दिया गया।
मेंटल टाईटल सालों से सोहेल खान के पास है। और जब एकता कपूर ने बिना पूछे अपनी फिल्म के टाइटल को मेंटल से जोड़ कर रखा तो दोनों खान भाई भड़क चुके हैं। सोहेल खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एकता को हमने टाईटल नहीं दिया है। उसने हमसे टाईटल मांगा ही नहीं। बस दोनों भाईयों का गुस्सा इतना ही है कि अगर एकता को ये टाइटल इस्तेमाल करना था तो वो सोहेल या सलमान से बात कर लेती वो आराम से टाईटल दे देते।
बता दें कि एक्ट्रेस कंगना की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ जल्द ही रिलीज होगी। फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव ‘क्वीन’ के बाद एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करने को तैयार हैं। इसके चलते कंगना और राजकुमार के अब तक कई सारे पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। पोस्टर्स में दोनों स्टार्स काफी इंट्रस्टिंग एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं।