क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। कुछ प्रेम कहानियां अंजाम तक पहुंची तो कुछ बस चर्चा में रहकर ही खत्म हो गई। युवराज सिंह और हेजल कीच, हरभजन सिंह और गीता बसरा शादी के बंधन में बंध चुके हैं, तो वहीं जहीर खान और सागरिका घाटके बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। काफी दिनों से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्यार के चर्चे भी सुर्खियों में हैं। इन सभी जोड़ियों के साथ अब लगता है कि क्रिकेट और बॉलीवुड की एक और जोड़ी का नाम शामिल होने वाला है। इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अब हार्दिक पण्ड्या और परिणीति चोपड़ा आ गए है।

दरअसल हाल ही में परिणीति ने ट्विटर पर एक साइकिल की फोटो पोस्ट की है जिसमे उन्होंने कैप्शन लिखा है कि,“सबसे अद्भुत साथी के साथ बेहतरीन यात्रा. हवाओं में प्यार.”

दूसरी तरफ हार्दिक ने इस ट्विट का जवाब देते हुए लिखा है कि, “क्या मैं अनुमान लगा सकता हूं? लगता है यह अगला बॉलीवुड और क्रिकेट लिंक है, वैसे फोटो अच्छी खींची है.”

वहीं हार्दिक को जवाब देते हुए परिणीति ने लिखा ‘हो सकता है और नहीं भी, वैसे कहूं तो इस फोटो में ही सुराग छिपा है।’

लोगों ने भी कोई मौका नहीं छोड़ा और इस वार्तालाप पर जम कर कमेंट कर मजे लिए। एक यूजर ने लिखा “लड़का हिरोइन पर लट्टू हो चुका है, खेल पर ध्यान दे भाई।” इस तरह कोई लोगों ने इन दोनों के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

हालांकि पण्ड्या के साथ अफेयर की चर्चा शुरू होने पर,लोगों का मजा खराब करते हुए परिणीति ने एक वीडियो पोस्ट कर साफ किया कि जिस पार्टनर की चर्चा उन्होंने की थी वह श्याओमी के आने वाले फोन 5x की लॉन्चिंग के लिए है।

आपको बात दे की साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पण्ड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। इसके बाद बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेसेस उनकी जमकर तारीफ की थी। इन दिनों भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर है और हर बार की तरह इस टूर्नामेंट में भी हार्दिक पांड्या ने अपना अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

परिणीति भी बॉलीवुड की एक्टिव एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। उन्होंने भी कई फिल्मो के जरिये दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here