एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय, जैकलीन, कृति के अलावा अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, अभिमन्यू सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रो फरहाद सामजी हैं।

खूंखार अंदाज में नजर आए Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा, “धूम धड़ाका रंग पटाखा आओ बना लो टोली…। इस बार ‘बच्चन पांडे’ ला रहे हैं होली पे गोली। ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।” ट्रेलर में अक्षय कुमार का खूंखार रोल देखने लायक है। फैंस जैकलीन और अक्षय की जोड़ी को पसंद भी कर रहे हैं। ट्रेलर 3 मिनट 42 सेकंड का है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी धमाकेदार होगी। ट्रेलर में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी भी काफी कमाल की लग रही हैं।
ट्रेलर रिलीज से पहले अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) का फिल्म से नया लुक सामने आया था जिसमें कृति सेनन अक्षय कुमार के साथ बाइक के पीछे बैठी हुई दिखाई दे रहीं हैं। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) 18 मार्च को रिलीज होगी। अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करे तो इस साल अक्षय कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले है जिसमें ‘रक्षाबंधन’, ‘पृथ्वीराज’, ‘गोरखा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माय गॉड 2’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘सेल्फी’ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
- Kangana Ranaut के शो ‘Lock Upp’ और Big Boss में क्या है अंतर? यहां जानें पूरी डिटेल
- Farhan Shibani Wedding: Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की हल्दी सेरेमनी में पहुंचे कई सेलेब्स, इस दिन लेंगे सात फेरे