
The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में सोनू निगम, हरिहरन और शान सहित कुछ प्रसिद्ध गायक इस शो की शोभा बढ़ाने आएंगे। इस एपिसोड के कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) आए हुए मेहमानों के साथ हंसी-मज़ाक करते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि इस दौरान कीकू ने कंगना रनौत को लेकर मजाक उड़ाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
सोनी टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में वह सोनू निगम के गाने “बोले चूड़ियां, बोले कंगना” को लेकर कहते है कि मुझे चूड़ियों की गवाही चाहिए। जिसपर कपिल पूछते है- ‘चूड़ियां कैसे गवाही दे सकती है’? फिर कॉमेडियन ने आगे कहा अब कंगना पहले ही बहुत कुछ कह चुकी हैं। इस जोक पर सभी लोग फूट-फूट कर हंसने लगे ।
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में कपिल और सोनू अपनी फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी के बारे में बात करते हुए फिल्म करने का उनका पहला अनुभव शेयर किया उन्होनें कहा कि, जानी दुश्मन, इतना अद्भुत था कि उन्होंने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने शुरू की OMG 2 की शूटिंग, शेयर किए पोस्टर
अभिनेता Ranveer Singh रखेंगे करवाचौथ का व्रत, लगाई Deepika के नाम की मेंहदी