कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’(Thalaivii) आज रिलीज होने जा रही है। थलाइवी अपने रिलीज को लेकर खासी चर्चा बटोर चुकी है। कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर के बाद बॉलीवुड फ़िल्मों (Bollywood Movies) का सिनेमाघरों में रिलीज़ होने का सिलसिला जारी हो चुका है। अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम और अमिताभ बच्चन- इमरान हाशमी की चेहरे के बाद कंगना रनोत (Kangana Ranaut) की थलाइवी (Thalaivii) तीसरी बॉलीवुड फ़िल्म बन गई है, जो कि आज सिनेमाघर में रिलीज़ होने जा रही है।
23 अप्रैल को होनी थी Release
थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, मगर देश में कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर के मद्देनज़र महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे, लिहाज़ा फ़िल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ाना पड़ा। थलाइवी हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जा रही है। अप्रैल में फ़िल्म का एक गाना चली-चली भी रिलीज़ कर दिया गया था।
Jayalalithaa के अभिनेत्री से CM तक का सफ़र
थलाइवी दिग्गज तमिल अदाकारा और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री (Chief Minister of Tamil Nadu) रहीं जे जयललिता (Jayalalithaa) की बायोपिक फ़िल्म (Biopic Film) है। जयललिता ने लगभग 140 फ़िल्मों में काम किया था। जितनी सफल वो फ़िल्मों में रहीं, वैसी ही कामयाबी उन्हें राजनीतिक करियर में भी मिली। जयललिता 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं। राजनीतिक जीवन में उन्हें अम्मा कहा जाता था। एमजी रामचंद्रन के साथ जयललिता ने कई फ़िल्मों में काम किया था। 1982 में जब एमजीआर मुख्यमंत्री थे, तब जयललिता ने AIADMK पार्टी ज्वाइन की थी।
कंगना (Kangana Ranaut) फ़िल्म में जयललिता (Jayalalithaa) के किरदार में नज़र आएंगी, जबकि अरविंद स्वामी एमजी रामचंद्रन के किरदार में, जिन्हें जयललिता को राजनीति में लाने का श्रेय दिया जाता है। फ़िल्म जयललिता के अभिनेत्री से लेकर राजनीतिक सफ़र को कवर करेगी। एमजीआर के साथ जयललिता की रिलेशनशिप के कई आयामों को फ़िल्म में दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut पहुंची चेन्नई, Jayalalitha को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू की Thalaivii का प्रमोशन