पानी बचाओ अभियान’ हर साल जोरो शोरो से हर देश में चलाया जाता है, लेकिन जो देश इस अभियान का कड़ाई से समर्थन कर रहा है, वह है साउथ अफ्रीका। बता दे, साउथ अफ्रीका में 2 मिनट से ज्यादा नहाने की अनुमति नहीं दी जाती है। वहां के इस कानून का पालन अब टीम इंडिया को भी करना पड़ेगा। टीम इंडिया अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर है और शुक्रवार से टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत केपटाउन टेस्ट से करेगी। टीम जिस होटल में रुकी है, वहां उन्हें सिर्फ 2 मिनट तक नहाने के आदेश दिए गए हैं। केप टाउन में पानी बचाने का अभियान जोरों पर है।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि केप टाउन शहर इस समय पानी की कमी से झूंझ रहा है। केप टाउन में पिछले साल कम बारिश के कारण भूमिगत जलस्तर काफी नीचे गिर गया है और वहां के मौजूदा बांधों में भी पानी का जलस्तर कम हो गया है। जलस्तर कम होने की वजह से वहां के लोगों को सावधानी से पानी के इस्तेमाल की हिदायत दी गई है। इस अभियान के तहत ही होटल द्वारा टीम इंडिया को पानी का हिसाब से उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में अब टीम इंडिया को भी सहयोग देना होगा।

बता दे, इस समय केपटाउन में भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में पानी के कम इस्तेमाल से टीम इंडिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। खिलाड़ी नेट सेशन में जमकर पसीना बहाते हैं और ऐसे में सिर्फ 2 मिनट नहाने से खिलाड़ी फ्रेश फील नहीं कर पाएंगे, जिसका असर उनकी प्रैक्टिस पर भी पड़ सकता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here