मनोरंजन जगत की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत से जुड़ा एक बेहद निजी और दर्दनाक अनुभव साझा किया है। एक ताज़ा इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती संघर्षों और कास्टिंग काउच जैसी गंभीर समस्या को लेकर खुलकर बात की है।
सोफी का कहना है कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब उनका सपना सिंगिंग से आगे बढ़कर अभिनय की दुनिया में खुद को साबित करने का था। मां के सहयोग से उन्होंने एक्टिंग की दिशा में कदम तो बढ़ाया, लेकिन यह सफर आसान नहीं था। सोफी ने बताया कि उन्हें कई बार ऐसे हालातों का सामना करना पड़ा जहां काम दिलाने के नाम पर उनसे निजी समझौते की अपेक्षा की गई।
“कुछ लोग ऐसे थे, जिनकी बातें सुनकर मैं असहज हो जाती थी”
इंटरव्यू में सोफी ने कहा, “मैं कई लोगों से मिली, कुछ वाकई अच्छे थे जिन्होंने गाइड किया, लेकिन कुछ ऐसे भी मिले जिन्होंने आपत्तिजनक बातें कहीं। उस वक्त मैं उनके इशारे नहीं समझ पाती थी। कई मौकों पर मुझे प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा, क्योंकि मैं उन अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी जो वो मुझसे करते थे। उन्हें लगता था कि अगर वो मुझे काम देंगे, तो मैं उनकी शर्तों को मान लूंगी।”
भावनात्मक तौर पर दबाव बनाने की कोशिश होती थी
सोफी ने बताया कि इंडस्ट्री में कुछ लोग बार-बार मिलने की कोशिश करते थे, दोस्ती और इमोशनल कनेक्शन की आड़ में अपनी मंशा छिपाते थे। “वो कहते थे कि मेरी शादी अच्छी नहीं चल रही है, तुम्हारे अंदर टैलेंट है, तुममें एक बेहतरीन एक्ट्रेस छिपी है। वो मुझसे सहानुभूति पाने की कोशिश करते थे, ताकि मेरे करीब आ सकें,” सोफी ने कहा। हालांकि ये सब बातें उन्हें उस समय पूरी तरह समझ नहीं आती थीं, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने इन अनुभवों को पहचानना और समझना शुरू किया।