बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के नई दिल्ली वाले घर से चोरों ने करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नकदी चुराकर ले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैश और जेवरात की कुल कीमत 1.41 करोड़ रुपये थी। बता दें कि सोनम की सास ही अपने घर पर लूट की शिकायत दर्ज कराने के लिए तुगला रोड थाने पहुंची। फिलहाल जांच जारी है।
Sonam Kapoor के घर में चोरी
खबर है कि पुलिस घर में काम करने वाले 25 कर्मचारियों के अलावा 9 केयरटेकर, ड्राइवर, माली और अन्य मजदूरों से पूछताछ कर रही है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस के अलावा इस मामले में एफएसएल की टीम सबूत खोजने में लगी है। सोनम के दिल्ली वाले ससुराल में उनकी दादी सास सरला अहूजा अपने बेटे हरीश अहूजा और बहू प्रिया अहूजा के साथ रहती है।
मामला कब का है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरला आहूजा ने पुलिस को बताया कि उन्हें चोरी का पता 11 फरवरी को चला जब उन्होंने अपने ज्वेलरी और नकदी की अलमारी की जांच की। शिकायत 23 फरवरी को दर्ज की गई। सेलेब्रेटी के होने के चलते ये खबर तब बाहर नहीं आई थी। वहीं हाल ही में सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर मां बनने की जानकारी दी थीl सोनम ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ बेबी बंप शो ऑफ करते हुए दिखी थीl
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा था- ‘चार हाथ आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं. दो दिल. वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा। एक परिवार जो आपको प्यार और समर्थन से से सराबोर कर देगाl हम आपका स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैंl हर दिन अच्छा है, 2022 में स्वागत हैl’
यह भी पढ़ें:
प्रेग्नेंसी के बाद पति संग मीडिया के सामने आईं Sonam Kapoor, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी को लेकर Shahid kapoor का आया रिएक्शन, कही ये बात