अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे बड़ी सफलता मिली थी। इसके 13 साल बाद, 2025 में अभिनेता इसका सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ लेकर लौटे। हालांकि दर्शकों की उम्मीदों के मुताबिक यह फिल्म पहली कड़ी की तरह लोगों को हंसा नहीं पाई। रिलीज़ के वक्त अन्य बड़ी फिल्मों से टकराव होने के कारण भी इसके प्रदर्शन पर असर पड़ा। अब यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार है।
थिएटर रिलीज़ और स्टारकास्ट
‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नज़र आए। भले ही फिल्म की स्टारकास्ट बड़ी रही हो, लेकिन यह दर्शकों को थामकर रखने में असफल रही।
ओटीटी प्रीमियर कब और कहां?
मीडिया रिपोर्ट्स (123 तेलुगू डॉट कॉम) के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स पहले ही खरीद लिए थे। अनुमान है कि यह फिल्म 26 सितंबर को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, मेकर्स और नेटफ्लिक्स की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन?
कमाई की बात करें तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड 66.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 46 करोड़ रुपये रही। लगभग 150 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म की कमाई लागत के आधे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी।









