द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ करण जौहर का शो है। आने वाले शुक्रवार से नेटफिल्क्स पर प्रसारित होगा। फिल्म मेकर मधुर भंडारकर का दावा है कि ये शीर्षक उनके पास पंजीकृत है और करण जौहर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर करण जौहर का एक और शो ‘कॉफी विद करण’ के खिलाफ जंग छिड़ गई है।
13 जून को सुशांत सिंह आत्महत्या को लेकर भी सोशल मीडिया पर करण जौहर को खूब सुनाया गया है। सके बाद से ही सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रशंसक करण जौहर पर तरह तरह के आरोप लगाते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर करण जौहर के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग से लेकर मुंबई पुलिस तक से करण जौहर से इस मामले में पूछताछ की मांग की जा चुकी है। अब उनके टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ को बंद करवाने की मांग उठ रही है।
इसके लिए इंटरनेट उपभोक्ता ऑनलाइन याचिकाएं भी दायर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि करण के इस शो को बंद करवा देना चाहिए। इस शो के अलावा वह करण की फिल्मों का भी बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि करण की फिल्मों में विवाद के अलावा और कुछ नहीं होता।
उधर, फिलहाल करण एक और मामले में अटक गए हैं। फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने करण जौहर की शिकायत इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन यानी इम्पा से की है। उन्होंने करण पर आरोप लगाया है कि करण ने ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ वेब सीरीज के लिए मधुर का शीर्षक ‘बॉलीवुड वाइव्स’ हड़प लिया है।