एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी और सलमान खान स्टारर एक्शन एंटरटेनर ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, रिलीज से करीब 10 दिन पहले फिल्म का फाइनल कट तैयार हो चुका है, और इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास भेजने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच फिल्म के रनटाइम की जानकारी भी सामने आई है। आइए जानते हैं, ‘सिकंदर’ कितनी लंबी फिल्म होगी।
कितनी लंबी होगी ‘सिकंदर’?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने बताया कि फिल्म की लंबाई लगभग 2 घंटे 20 मिनट होगी। उनके मुताबिक,
- पहला भाग 1 घंटा 15 मिनट का होगा,
- दूसरा भाग 1 घंटा 5 मिनट का होगा।
कब आएगा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर?
मुरुगादॉस ने ट्रेलर रिलीज को लेकर कहा, “हमें न केवल पहले दिन के दर्शकों को खुश करना है, बल्कि यह भी दिखाना है कि ‘सिकंदर’ सिर्फ एक मास एंटरटेनर नहीं बल्कि इमोशन्स से भरी फिल्म है। हम इसे सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए बना रहे हैं, खासकर सलमान सर के फैंस के लिए।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 22 या 23 मार्च को रिलीज हो सकता है, और इसी के साथ एडवांस बुकिंग की घोषणा भी की जाएगी।
क्या है ‘सिकंदर’ की कहानी?
जब मुरुगादॉस से फिल्म की कहानी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहानी का खुलासा करने से इनकार करते हुए इतना जरूर कहा कि “यह एक मास एंटरटेनर है, जिसे सलमान खान के प्रशंसकों के साथ-साथ परिवार और सिनेमा प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”
सलमान खान ने तुरंत फिल्म के लिए दी डेट्स
मुरुगादॉस और सलमान खान लंबे समय से साथ काम करना चाहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, गजनी (2008) के दौरान मुरुगादॉस सलमान को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। आखिरकार, 2025 में दोनों साथ काम कर रहे हैं। इस पर मुरुगादॉस ने कहा, “मैंने सबसे पहले साजिद नाडियाडवाला सर को कहानी सुनाई, फिर हम सलमान सर के पास गए। उन्हें यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने 2025 में डेट्स देने के बजाय किसी और फिल्म को आगे बढ़ाकर हमें तुरंत अपनी डेट्स दे दीं।”
कब होगी ‘सिकंदर’ की रिलीज?
‘सिकंदर’ की रिलीज डेट 30 मार्च 2025 तय की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स को विश्वास है कि यह रिलीज के लिए एक आदर्श दिन होगा, क्योंकि
- 30 मार्च (रविवार) को गुड़ी पड़वा की छुट्टी होगी, खासकर महाराष्ट्र में।
- 31 मार्च (सोमवार) को ईद मनाई जाएगी, जिससे फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने की संभावना है।
- फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि प्रतीक बब्बर इसमें विलेन का किरदार निभाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है!