आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर हिंदी सिनेमा के फिल्मों की कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड्स धराशाई कर दिए। फिल्म ने भले ही पहले दो दिनों में शानदार कमाई की हो, लेकिन रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडियो से लेकर थिएटर के बाहर तक, हर जगह दर्शक आमिर खान की इस फिल्म मज़ाक उड़ा रहे हैं। अब मज़ाक उड़ाने वालों में अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी शामिल हो गई हैं। दरअसल सुचित्रा ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर खाली थिएटर की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “अभी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान देख रह हूं। मुझे डर लग रहा है। पहले कभी अकेले फिल्म नहीं देखी।”

उनका ये ट्विटर पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसे साढ़े चार सौ से ज्यादा रीट्वीट्स भी मिल चुके हैं। इतना ही नहीं सुचित्रा ने फिल्म देखने के बाद एक फाइनल रिव्यू भी ट्वीट किया।

उन्होंने कहा, “ठीक है, ये रहा ठग्स ऑफ हिंदोस्ताने का मेरा फाइनल रिव्यू मैं इस बात से पूरी तरह हैरान हूं कि आमिर ने इस स्क्रिप्ट को हां कहा। उन्होंने हमें भारत की कुछ समझदार और बेहतरीन फिल्में दी हैं।” आपको बता दें कि सुचित्रा साल 1994 में आई फिल्म ‘कभी हां कभी न’ में शाहरुख खान के साथ नज़र आई थीं। गौरतलब है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन विजय आचार्य कृष्णा ने किया है।