बॉलीवुड एक्ट्रेस Sara Ali Khan और जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) दीवाली से कुछ दिन पहले Kedarnath दर्शन करने के लिए गईं। केदारनाथ पहुंचकर उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और उनसे मनोकामना मांगी। बता दे कि सारा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत केदारनाथ नाम की मूवी से ही की थी।
लेकिन सारा अली खान का केदारनाथ पहुंचना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केदारनाथ यात्रा की फोटो शेयर की तो कुछ लोगों ने उस पर बहुत भद्दे-भद्दे कमेंट किए। उन्होंने जो फोटोस डाली उसमें बहुत गंदे-गंदे कमेंट किए गए। किसी ने उन्हें कहा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तो किसी ने कहा कि कम से कम अपने पिता की इज्जत का तो ख्याल रख लेती।
कई यूजर्स ने सारा को शर्म करने को कहा
सारा अली खान की पोस्ट पर बहुत गंदे-गंदे कमेंट किए गए। ज्यादातर तो इतने आपत्तिजनक हैं कि आपको नहीं दिखा सकते लेकिन उनमें कुछ आप पढ़ सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की पोस्ट में कमेंट करते हुए zillehuma_c नाम की यूजर ने लिखा, ”मुस्लिम हो के यह सब बहुत ही अफसोस…”

ayyadsema नाम के इंस्टा यूजर ने सारा की पोस्ट पर कमेंट किया, ”अल्लाह तुम्हें हिदायत अता करें”

jalaluddin.santu नाम के यूज़र ने सारा की पोस्ट पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ”कुछ तो शर्म कर”

वहीं jehanzeb_chaudhary_ ने सारा पर भड़कते हुए लिखा, ”यू आर मुस्लिम लानत तुम पर सारा शर्म करो और डरो अल्लाह से”

muhammadqasim5644 नाम के Userने सारा से सवाल पूछा, ”सारा आप तो फ्रेंड के साथ मंदिर जाती हैं… कभी आपकी फ्रेंड ने आप के साथ नमाज पढ़ी है या कुरान पढ़ी है।”

वहीं rocket_butt नाम के यूजर ने उनको सलाह दी, ”शाहरुख खान भी ऐसे काम करता था लेकिन हिंदुओं से नहीं बच सका उनकी फितरत नहीं बदल सकती उनके सामने जितनी मर्जी पूजा कर लो भगवान की।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में Rashami Desai की Entry, दही खाने पर मचा बवाल
Bigg Boss के घर में कितना हुआ बवाल, Badshah के साथ कंटेस्टेंट ने मचाया धमाल, पढें सारी Update यहां