संजय दत्त एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के लिए तैयार हैं। तिग्मांशु धूलिया अपनी साहब बीबी औऱ गैंगस्टर सीरीज की तीसरी फिल्म लाने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त लीड भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनका लुक भी सामने आ गया है।

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी। उन्होंने बताया कि संजय दत्त के जन्मदिन यानि 27 जुलाई 2018 को साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3′ रिलीज होगी। इस फिल्म को राहुल मित्रा प्रोड्यूस और तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करेंगे।

संजय ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर-3 27 जुलाई को रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि संजय की यह फिल्म उनके ही जन्मदिन पर रिलीज होने वाली हैं।

तिग्मांशु धूलिय़ा ने इस फिल्म को बेहद रोचक बताते हुए कहा कि ये फिल्म बेहद रोमांचक होगी। फिल्म में संजय दत्त और नफीसा अली के बारे में अब तक पता चला है। माना जा रहा है कि संजू बाबा फिल्म में धांसू भूमिका में होंगे औऱ फिल्म में नफीसा अली संजय दत्त की मां बनी हुई हैं। साहब, बीबी औऱ गैंगस्टर सीरीज के चाहने वालों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। साहेब बीवी और गैंगस्टर-3 में संजय दत्त, नफीसा अली के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, कबीर बेदी, सोहा अली खान और चित्रांगदा सिंह भी होंगे।

‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ साल 2011 में बनी प्रेमकहानी-रहस्यमय नाटक फिल्म है। इसमें जिमी शेरगिल, माही गिल, इरफान खान और सोहा अली खान ने दमदार एक्टिंग की थी।

इसका दूसरा सीक्वल साल 2013 में रिलीज हुआ था, जिसमें राजनीति, पावर और पैसे के बीच संघर्ष को अलग अंदाज में पेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here