मुंबई में सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर दायर 1613 पन्नों की चार्जशीट से अब नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं। बांद्रा पुलिस द्वारा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे 16 जनवरी की रात अभिनेता सैफ अली खान ने अपने घर में घुसे हमलावर का मुकाबला किया। वहीं, उनकी पत्नी करीना कपूर ने इस दौरान उन्हें हमलावर से दूर रहने और इलाज को प्राथमिकता देने की बात कही थी।
चार्जशीट के मुताबिक, करीना उस रात करीब 1:20 बजे अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलकर घर लौटी थीं। लगभग 2 बजे घर की नैनी जुनू घबराई हुई कमरे में आई और चिल्लाते हुए बोली कि ‘जयबाबा के कमरे में कोई व्यक्ति चाकू लेकर घुस आया है और पैसे मांग रहा है।’ यह सुनकर करीना और सैफ तुरंत जहांगीर के कमरे की ओर भागे और वहां उस घुसपैठिए का सामना हुआ।
सैफ ने आरोपी से सीधे तौर पर सवाल किया और उस पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तभी आरोपी ने सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गर्दन, पीठ और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। नैनी गीता ने जब मदद करने की कोशिश की, तो हमलावर ने उस पर भी हमला किया जिससे उसके हाथ में भी चोट लगी।
करीना ने फौरन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की बात कही और उन्हें लेकर बारहवीं मंज़िल के कमरे में चली गईं। थोड़ी देर बाद सैफ भी वहां पहुंचे, उनके कपड़े खून से सने हुए थे और वे गंभीर रूप से घायल थे। इसके बाद जब स्टाफ के अन्य सदस्य जैसे हरी, रामू, रमेश और पासवान मदद के लिए आए, तो हमलावर को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह दिखाई नहीं दिया।
करीना ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सैफ से कहा कि पहले अस्पताल चलें, बाकी बातें बाद में देखी जाएंगी। इसके बाद सभी लोग लिफ्ट से नीचे उतरे और सैफ को हरी ने ऑटो में बिठाकर लीलावती अस्पताल पहुँचाया। उस वक्त तैमूर भी उनके साथ था। वहीं करीना ने करिश्मा कपूर और अपनी मैनेजर पूनम दमानिया को कॉल कर पूरी स्थिति की जानकारी दी। पूनम के पति तेजस दमानिया ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
16 जनवरी को हुए इस हमले में आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जिसे कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर लूट की नीयत से घुसपैठ करने और सैफ व उनके स्टाफ पर हमला करने का आरोप है। फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।