Rupali Ganguly Birthday: डेली सोप रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) उर्फ अनुपमा (Anupama) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। टेलीविजन शो ‘Anupama‘ में लीड रोल में कर रहीं रूपाली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में हुआ था।

रूपाली गांगुली मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी हैं। रूपाली को लोग टीवी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabha) में मोनिशा साराभाई का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता हैं। अभी रूपाली को अनुपमा टीवी शो में देखा जा रहा है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है इसलिए यह सीरियल टॉप ट्रेंडिंग टीवी सीरियल में से एक है।

रुपाली गांगुली बीते कई सालों से छोटे पर्दे का हिस्सा हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीवी पर आने से पहले रुपाली गांगुली बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं। रूपाली गांगुली के करियर की शुरुआत बॉलीवुड से हुई थी।
Rupali Ganguly Birthday: फिल्मों में कर चुकी है काम रूपाली
रुपाली गांगुली 6 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रुपाली गांगुली ने गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया है।

1987 में रिलीज हुई फिल्म, ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ (Mera Yaar Mera Dushman) में रुपाली गांगुली मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आई थी।

रुपाली गांगुली को फिल्म ‘दो आंख बारह हाथ’ में गोविंदा के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। यह फिल्म 1997 में आई थी।

1997 में आई फिल्म ‘अंगारा’ में भी रुपाली गांगुली को मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करते हुए देखा गया था। जन्मदिन की बात करें तो रुपाली गांगुली ने आज अपने बर्थडे के लिए शो से छुट्टी ले ली है। वहीं फैंस भी उन्हें उनके जन्मदिन पर जमकर बधाईयां भेज रहे हैं।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Birthday) के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया ने भी उनके लिए बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। शो में अनुपमा (Anupamaa) और अनुज (Anuj) की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है।
Rupali Ganguly Birthday: फिल्मी है ‘अनुपमा’ की लव स्टोरी,
बात अगर उनकी निजी लाइफ की करें तो,अनुपमा में उन्होंने ऐसी महिला का किरदार निभाया है जिसे सिर्फ पति के धोखे, सास के ताने और बच्चों की नाराजगी सहनी पड़ती है। रील लाइफ में उन्हें भले ही पति से धोखे मिले हैं। लेकिन असल जिंदगी में उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिला है। रियल लाइफ उनकी बेहद फिल्मी (Rupali Ganguly Love Story) है।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की शादी उनके दोस्त अश्विन के. वर्मा (Ashwin K Verma) से हुई है। दोनों करीब 12 सालों तक दोस्त रहे, पर कब वह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई उन्हें पता नहीं चला।

2013 में रुपाली गांगुली ने अपनी दोस्ती को शादी के रिश्ते में बदल लिया था। इसके बाद साल 2015 में रुपाली ने अपने जीवन में अपने बच्चे, रुद्रांश का स्वागत किया था।
संबंधित खबरें:
- Anupamaa Upcoming Twist: बसने से पहले उजड़ जाएगा Anupamaa का सुहाग, अनुपमा की Life में आएगा बड़ा तूफान, आज का एपिसोड यहां पढ़ें
- Anupamaa Latest Episode: करीब आएंगे अनुपमा और वनराज, अनुज होगा परेशान