टीवी जगत की मशहूर अदाकारा रुपाली गांगुली इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। ‘अनुपमा’ सीरियल के बाद से उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि लोग उन्हें असली नाम से ज्यादा अनुपमा कहकर पुकारते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रुपाली अकसर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी शख्स पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिज़न्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इवेंट में आईं नजर, गुस्से में दिया रिएक्शन
वायरल वीडियो में रुपाली गांगुली फ्लोरल प्रिंट की लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जैसे ही वह एक इवेंट में पहुंचती हैं, वहां मौजूद एक शख्स उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है। इसी दौरान रुपाली कुछ कहते हुए गुस्से में रिएक्ट करती दिखती हैं। उनके एक्सप्रेशन्स भी वीडियो में अलग नजर आ रहे हैं, जो फैंस का ध्यान खींच रहे हैं।
यूजर्स ने किया ट्रोल, जमकर आए रिएक्शन
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।
- एक यूजर ने लिखा, “सफलता सिर पर चढ़ गई है, और कुछ नहीं।”
- दूसरे ने कहा, “ये हमेशा से ऐसी ही रही है।”
- किसी ने लिखा, “जरा फेमस क्या हो गए, लोग खुद को बहुत बड़ा समझने लगते हैं।”
- वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, “पता नहीं इसे बीच-बीच में क्या हो जाता है।”
- एक ने तो उन्हें “जया बच्चन जैसी हरकत” करने वाला तक कह दिया।
‘अनुपमा’ की सफलता के बाद हर जगह छाई हैं रुपाली
गौरतलब है कि रुपाली गांगुली टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभाने के बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। फिलहाल, शो में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। राही की शादी के बाद अब अनुपमा को जेल में खाना सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। शो में जल्द ही राघव नाम के नए किरदार की एंट्री होगी, जो अनुज की मौत की सच्चाई जानता है। ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे कहानी क्या मोड़ लेती है और इस वीडियो विवाद पर रुपाली गांगुली का क्या बयान आता है।