Rishi kapoor Death Anniversary: अपने करियर में 121 फिल्मों में किया काम, यहां देखें पत्नी नीतू के साथ उनकी फिल्मों के नाम

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज डेथ एनिवर्सरी है। इनका जन्म 4 सिंतबर 1952 में चेंबूर में हुआ था।

0
280
Rishi kapoor
Rishi kapoor Death Anniversary

Rishi kapoor Death Anniversary: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आज डेथ एनिवर्सरी है। इनका जन्म 4 सिंतबर 1952 में चेंबूर में हुआ। फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें निक नेम चिंटू से जाना जाता था। ऋषि ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म मेरा नाम से जोकर से किया था। साल 2008 में इन्हें फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।

Rishi kapoor
Rishi kapoor

Rishi kapoor ने 121 फिल्मों में काम किया

ऋषि कपूर उस ‘कपूर’ खानदान के सदस्य थे जो बॉलीवुड में लंबे समय से राज कर रहा है। भले ही ऋषि कपूर राज कपूर के बेटे थे लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और अपने क्यूट लुक्स से लोगों का दिल जीता था। ऋषि कपूर की अदायगी के सभी दीवाने थे। अपने 50 साल के फिल्म करियर में ऋषि ने तकरीबन 121 फिल्मों में काम किया। दरअसल कुछ समय से ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थेl उन्हें 2018 में इस बीमारी का पता चला थाl वह इस बीमारी का इलाज कराने अमेरिका भी गए थेl इसके बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौट आए थेl

Rishi Kapoor
Rishi kapoor

ऋषि कपूर को अंतिम बार ‘द बॉडी’ नामक फिल्म में देखा गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी की अहम भूमिका थीl वह ‘शर्मा जी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थेl इस फिल्म में वह जूही चावला के साथ नजर आने वाले थेl हालांकि यह फिल्म पूरी नहीं हो पाईl इस फिल्म में उनकी जगह परेश रावल ने अभिनय किया हैl

Rishi Kapoor
Rishi kapoor

नीतू और ऋषि की फिल्में

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते थे। फैंस दोनों की जोड़ी के दिवाने थे। ऋषि और नीतू के साथ फिल्माए गए फिल्म की बात करें तो दोनों ने तकरीबन 12 फिल्मों में साथ काम किया। इनमें खेल खेल में (1975), कभी कभी(1976), जहरीला इंसान(1974),जिंदा दिल (1975), दूसरा आदमी(1977) और धन दौलत (1980), दो दूनी चार(2010), बेशरम (2013) फिल्में रहीं।

Neetu Kapoor
Neetu Kapoor

नीतू और ऋषि कपूर ने 1974 में फिल्म जहरीला इंसान के सेट पर एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। नीतू उस समय केवल 14 साल की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली नजर में प्यार नहीं था। ऋषि कपूर नीतू को काफी परेशान करते थे। बाद में, शरारतों ने नीतू के दिल को छू लिया और वह ऋषि कपूर के प्यार में पड़ गई। नीतू और ऋषि कपूर साल 1980 में आरके स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन 23 जनवरी, 1980 को हुआ था।

यह भी पढ़ें:

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी से पहले Neetu Kapoor ने ऋषि कपूर के साथ शेयर की अपनी सगाई की फोटो, देखें

Dhaakad Trailer Out: धाकड़ का ट्रेलर हुआ रिलीज, एजेंट अग्नि के किरदार में छा गईं Kangana Ranaut 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here