एसएस राजामौली की बाहुबली: द कन्क्लूजन का सबको बेसब्री से इंतजार है। सब यह जानने को  उत्सुक हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन बाहुबली: द कन्क्लूजन रिलीज होने से पहले 2015 में रिलीज हुई सुपर हिट बाहुबली: द बिगनिंग आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही 650 करोड़ रूपये की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी थी साथ ही दक्षिण भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

बाहुबली के पहले भाग को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि जिन लोगों ने इस फिल्म का पहला भाग नहीं देखा है वो फिर से इसे देख सकें और इस फिल्म के आने वाले दूसरे भाग बाहुबली: द कन्कलूजन को अच्छे से समझ सकें। फिल्म को री रिलीज करने के बाद इसका दूसरा भाग दो हफ्तों के बाद लोगों के सामने आ जाएगा। बाहुबली का पहला भाग आज लगभग 1000 सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगा । करण जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब कोई फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती है तब आपको उस फिल्म की हर बात पसंद आती है। बाहुबली” प्रथम भाग के री रिलीज़ बाहुबली के एग्जिबीटर्स और चाहने वालों की मांग पर हो रही है, ताकि उन्हें बिंज-वॉचिंग का अनुभव मिले।

बाहूबली: द कन्क्लूजन का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसके बाद लोगों की उसे देखने की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 500 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली-2 में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here