अज़ान पर बयान देने के बाद चर्चा में आए बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम का बाकी कलाकारों ने भी खूब साथ दिया। हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर ने भी सोनू निगम के सिर मुड़वाने का समर्थन किया था लेकिन अगर बात बॉलीवुड की हो और मसाला न मिले तो खुद फिल्मी सितारों को बात हजम नहीं होती।
कई लोगों का समर्थन मिलने के बाद बॉलीवुड में कोई ऐसा भी है जिसे शायद सोनू निगम का बयान पसंद नहीं आया और वह कलाकार है बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत। दरअसल कंगना का कहना है कि उन्हें निजी तौर पर अज़ान पसंद है और साथ ही सारे धार्मिक स्थलों व धार्मिक गतिविधियों का भी वह आदर करती हैं। कंगना रनौत ने यह बात शुक्रवार को मुंबई में हुए लीवा एक्सीलेंस अवार्ड्स 2017 में सबके सामने रखी। इस अवार्ड्स कार्यक्रम में जब कंगना से सोनू निगम के अजान पर दिए हुए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी और शख्स के बारे में नहीं बोल सकती, लेकिन निजी तौर पर अज़ान पसंद करती हूं।
कंगना ने बताया कि लखनऊ में ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म की शूटिंग के दौरान वह अज़ान को पसंद करने लगी थी। कंगना ने किसी को निशाना बनाने से बचते हुए कहा कि उन्हें सभी धार्मिक क्रियाकलाप पसंद हैं, फिर चाहे वह मस्जिद, मंदिर, गुरूद्वारा या चर्च ही क्यों न हो। उन्हें हर जगह जाना पसंद है। कंगना ने यह भी कहा कि यह सब उनकी निजी राय है और इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि जो सोनू निगम ने कहा वह उसपर विचार नहीं करना चाहती। यह उनकी राय है और इसके लिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया को लाने का कारण ही यही है ताकि लोग अपने विचार व्यक्त कर सकें।
अभी कंगना रनौत अपनी आने वाली नई फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की तैयारियों में लगी हुई हैं। साथ ही कंगना अपने किरदार के लिए तलवार चलाना और घुड़सवारी करना भी सीख रही हैं।