Param Sundari Star Cast Fees: तुषार जलोटा निर्देशित फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के बजट और स्टार कास्ट फीस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में आइये जानते हैं किस कलाकार को कितनी फीस मिली है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फीस
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नॉर्थ इंडियन रोमांटिक हीरो ‘परम’ की भूमिका निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए 10 से 13 करोड़ रुपये फीस ली है। हालांकि बीते कुछ समय से सिद्धार्थ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करने में नाकाम रही हैं, लेकिन उनकी नई फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह एक हिट या फिर सुपरहिट साबित हो सकती है।

जाह्नवी कपूर की फीस
फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने साउथ इंडियन लड़की ‘सुंदरी’ का किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये फीस ली है।

संजय कपूर की फीस
सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा, फिल्म में संजय कपूर भी अहम रोल निभा रहे हैं। उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 50 लाख रुपये मिले हैं।
मनजोत सिंह की फीस
फुकरे फिल्म में अपने किरदार के लिए फेमस अभिनेता मनजोत सिंह परम सुंदरी में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले हैं और उन्होंने फिल्म में एक दिलचस्प किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फीस 25-30 लाख रुपये बताई जा रही है।
रेंजी पाणिकर की फीस
फिल्म के महत्वपूर्ण किरदारों में शामिल रेन्जी पणिक्कर को मेकर्स ने 25 से 30 लाख रुपये फीस दी है।
फिल्म का बजट और रिलीज
‘परम सुंदरी’ का निर्माण मैडॉक स्टूडियो ने किया है, जिसने पहले कॉकटेल (2012), हिंदी मीडियम(2017), अंग्रेजी मीडियम (2019), मिमी (2021), स्री(2018), स्त्री 2 (2024) , मुंजिया (2024) और छावा (2025) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की लागत लगभग 45 करोड़ रुपये रही है।
फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A 13+ सर्टिफिकेट मिल चुका है और यह 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी और ड्रामा का तड़का है।