शेफाली जरीवाला की याद में भावुक हुए पराग त्यागी, शेयर किया हाथ थामे एक खास वीडियो

0
4
शेफाली जरीवाला की याद में भावुक हुए पराग त्यागी
शेफाली जरीवाला की याद में भावुक हुए पराग त्यागी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इन दिनों शोक में डूबी है, क्योंकि अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया। उनके जाने से जहां फैन्स स्तब्ध हैं, वहीं उनके पति पराग त्यागी पूरी तरह टूट चुके हैं। पत्नी की यादों में डूबे पराग लगातार सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर रहे हैं।

हाल ही में पराग ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शेफाली का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके पेट डॉग सिंबा का पंजा भी दिखाई देता है, जो उनके बीच के खास रिश्ते को बयां कर रहा है। इस वीडियो के साथ पराग ने लिखा – “टूगेदर फॉरएवर।”

इस भावुक पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर पराग को हिम्मत दी। किसी ने लिखा, “यह दिल तोड़ने वाला है।” तो किसी ने कहा, “वाहेगुरु आपको और आपके परिवार को शक्ति दे।”

शेफाली के निधन के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि उनका पेट डॉग सिंबा सदमे में है और बीमार हो गया है। इन अफवाहों को पराग ने एक वीडियो शेयर कर खारिज किया। वीडियो में सिंबा बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहा था, और पराग ने उसमें लिखा – “वो अपनी मां के सभी अंतिम संस्कार विधियों में साथ दे रहा है।”

कुछ दिन पहले पराग ने शेफाली की याद में एक बेहद भावुक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने शेफाली के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – “परी, मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ लूंगा और हर बार तुमसे बेपनाह प्यार करूंगा… मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।” गौरतलब है कि शेफाली का निधन 27 जून को हुआ था और तब से उनके चाहने वाले इस ग़म को भुला नहीं पाए हैं।

ये भी देखिए