गोविंदा और सुनीता आहुजा के तलाक की अटकलों पर पहलाज निहलानी का बयान, कहा- “कभी अलग नहीं होंगे”

0
5
गोविंदा और सुनीता आहुजा के तलाक की अटकलों पर पहलाज निहलानी का बयान
गोविंदा और सुनीता आहुजा के तलाक की अटकलों पर पहलाज निहलानी का बयान

बॉलीवुड के “हीरो नंबर 1” गोविंदा बीते कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि उनकी पत्नी सुनीता आहुजा के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे और दोनों अलग होने वाले हैं। हालांकि, इन अफवाहों को कई बार खारिज किया जा चुका है। गोविंदा की बेटी टीना, बहन कामिनी खन्ना और उनके मैनेजर पहले ही इन दावों को गलत बता चुके हैं। अब फिल्म निर्माता और गोविंदा के करीबी दोस्त पहलाज निहलानी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और तलाक की खबरों को निराधार बताया है।

पहलाज निहलानी का खुलासा

एक इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने कहा कि सुनीता के कुछ बयानों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा, “सुनीता ने जो कहा, उसमें गलत कुछ नहीं था। अक्सर आसपास के माहौल और कुछ लोगों की वजह से हालात बिगड़ते हैं।”

“सलाह देना पसंद नहीं करता”

जब पहलाज से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी गोविंदा से इस मुद्दे पर सीधे बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि वह किसी को सलाह नहीं देते। उनके मुताबिक, “सलाह देना मतलब खुद को मुश्किल में डालना है। सच बोलना और सच सुनना, दोनों में फर्क होता है।”

गोविंदा की तारीफ

निहलानी ने गोविंदा के व्यक्तित्व और स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा ने कभी किसी का बुरा नहीं किया। हालांकि, कई बार वह अपने आस-पास के लोगों के प्रभाव में आ जाते हैं।

तलाक की अफवाहों पर विराम

पहलाज निहलानी ने साफ कहा कि गोविंदा और सुनीता के बीच अलगाव की कोई गुंजाइश नहीं है। “किसी ने कहा था कि उन्होंने तलाक की अर्जी दी है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैंने उन्हें निजी तौर पर देखा है। वह पति-पत्नी ही नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त और पार्टनर भी हैं।”

गोविंदा और पहलाज का रिश्ता

निहलानी ने यह भी याद किया कि जब उन्होंने गोविंदा के साथ काम शुरू किया था, तब उन्हें यह तक नहीं पता था कि वह शादीशुदा हैं। बाद में उन्होंने साथ में कई फिल्में कीं, जिनमें ‘आंखें’ और ‘शोला और शबनम’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

कुल मिलाकर, पहलाज निहलानी के इस बयान ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि गोविंदा और सुनीता आहुजा की शादी टूटने की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।