बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और देश के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर राय देती हैं। हाल ही में, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। स्वरा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि “2014 की असली आजादी के बाद देश की क्या हालत हो गई है।”
निशिकांत दुबे ने क्या लिखा था?
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट में लिखा था – “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु” उन्होंने आगे लिखा, “आजकल कलमा सीख रहा हूँ, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए।”
स्वरा भास्कर का तंज
इस पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा – “बताओ… 67 साल से ज्यादा कांग्रेस सरकार में ऐसा करने की नौबत नहीं आई। 2014 की ‘असली आजादी’ के बाद हाल देखिए!”
निशिकांत दुबे ने भी दिया जवाब
स्वरा के तंज पर निशिकांत दुबे ने भी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। उन्होंने एक्ट्रेस की पोस्ट को टैग करते हुए जवाब दिया – “धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स भी बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग स्वरा भास्कर के बयान का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई लोग निशिकांत दुबे के पक्ष में खड़े हैं। इस बहस ने राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों को लेकर एक नई चर्चा छेड़ दी है।