फिल्म जगत का सबसे ज्यादा माने जाने वाला प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर पुरस्कार की घोषणा हो गई है। इस अवॉर्ड शो में भले ही कोई भारतीय फिल्म नहीं है लेकिन इस समारोह में बॉलीवुड की दो महान कलाकारों को याद किया गया। इस समारोह में हाल ही में दिवंगत हुईं श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समारोह का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में डोल्बी थियेटर में किया गया। 90वां ऑस्कर फिल्म अवॉर्ड में अमेरिकन फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को बेस्ट फिल्म से नवाजा गया। बता दें कि इस समारोह में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की मशहूर फिल्मी हस्तियां मौजूद हैं और रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेर रही हैं।
And the Oscar goes to... pic.twitter.com/M7o7QJKacs
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। डनकर्क, गेट आउट जैसी 9 फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। शेप ऑफ वॉटर फिल्म को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट एक्टर का खिताब फिल्म डार्केस्ट आवर के लिए गैरी ओल्डमैन को मिला है जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब फिल्म थ्री बिलबोर्डस के लिए फ्रांसेस मैकडोरमेंड को दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब गीलर्मो डेल टोरो को फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के लिए मिला है। इसी के साथ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल का अवॉर्ड एलीसन जैनी ने अपने नाम कर लिया है। उन्हें यह अवॉर्ड आई, तोन्या के लिए दिया गया है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है। ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है। बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड ब्लेड रनर 2049 को दिया गया।
Best Actress winner Frances McDormand rallies the crowd. Presented by @ATT. #Oscars pic.twitter.com/6loAtYheKZ
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
वहीं बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड रिमेंमबर मी (कोको) को दिया गया। बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जॉर्डन पीले को दिया गया। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म गेट आउट के लिए मिला। बेस्ट शॉर्ट फिल्म – लाइव एक्शन का अवॉर्ड ‘द साइलेंट चाइल्ड’ को दिया गया। बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड कोको को दिया गया। बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड अ फैन्टैस्टिक वुमन को दिया गया। बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड अकेरस को दिया गया। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड सबसे पहले साल 1929 में आयोजित हुआ था तब से हर साल फरवरी के महीने में इसका आयोजन किया जाता है।