अपनी खूबसूरती को दोगुना करने के लिए सर्जरी का सहारा लेना एक्ट्रेस के लिए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जरुरी नहीं कि सर्जरी का रिजल्ट पॉजिटिव मिले। अनुष्का शर्मा इसका बेहतरीन उदाहरण है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सर्जरी एक ट्रेंड बना हुआ है। आयशा टाकिया भी अब सर्जरी की इस होड़ में पीछे नहीं रही हैं। गौरतलब है कि आयशा हाल ही में एक इवेंट में नजर आई जहां उनको पहचानना काफी मुश्किल हो गया था।

बता दें कि टार्जन गर्ल आयशा टाकिया ने लिप जॉब कराई है। बेहद क्यूट दिखने वाली इस एक्ट्रेस को सर्जरी की जरुरत तो नहीं थी मगर अपने लिप्स को पाउट लुक देने के लिए आयशा ने लिप जॉब करा ली है। अब उनके होंठ पहले से काफी उभरे हुए लग रहे हैं और उनका फेस कट भी काफी अलग नजर आ रहा है। आयशा की सर्जरी के बाद की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

New Look of Wanted Girl's Ayesha Takia

इतने लंबे से बॉलीवुड से दूर रहने वाली आयशा जब अचानक नजर आई तो सब उन्हें देख कर काफी चौंक गए। अब खबरें आ रही हैं कि शादी के बाद आयशा ग्लैमरस की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार है। पिछले साल आयशा ने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था जो अभी तक रिलीज नहीं हो पाया है और अब उनकी बात दो प्रोडक्शन हाउस में भी चल रही है।

करियर की बात करें तो आयशा टाकिया ने महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। हिंदी फिल्मों के साथ साथ साउथ फिल्मों में भी आयशा नजर आई। लेकिन उनको फेम टार्जन द वंडर कार और सलमान के साथ की गई फिल्म वॉन्टेड से मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here