सितंबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में लेकर आ रहा है। हॉरर से लेकर रोमांस और ड्रामा से लेकर म्यूजिकल तक, हर जॉनर के शो इस महीने स्ट्रीम होंगे। यहां देखिए नेटफ्लिक्स पर आने वाली बड़ी रिलीज़ की पूरी लिस्ट और उनकी डेट्स–
वेंस्डे सीजन 2 पार्ट 2
लोकप्रिय हॉरर सीरीज वेंस्डे का दूसरा सीजन अगस्त में शुरू हुआ था। इसमें कुल 6 एपिसोड्स हैं और अब इसका दूसरा पार्ट 3 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
इंस्पेक्टर जेंदे
मनोज बाजपेयी इस बार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगे। उनकी फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे 9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर म्यूजिकल ड्रामा सैयारा ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अब यह फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन खान अपने निर्देशन करियर की शुरुआत वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कर रहे हैं। इसमें सहर बंबा और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो 18 सितंबर को रिलीज होगा। खास बात यह है कि सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर भी इसमें कैमियो करेंगे।
हाउस ऑफ गिनीज
स्टीवन नाइट की हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज हाउस ऑफ गिनीज 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सत्ता संघर्ष पर आधारित इस सीरीज के 8 एपिसोड होंगे।
ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3
फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। ताओ त्सुचिया और केंटो यामाजाकी स्टारर ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 भी 25 सितंबर को प्लेटफॉर्म पर आएगी।
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 सितंबर के आखिर में रिलीज होगी। यह फिल्म 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।