Nayanthara Vignesh Wedding: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन आज यानी 9 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस खबर को चेन्नई टाइम्स ने कंफर्म किया है। नयनतारा और विग्नेश की शादी महाबलीपुरम से हुई। बता दें कि शादी के लिए महाबलीपुरम का पूरा रिजॉर्ट बुक किया गया है और शाहरुख खान और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स इस शानदार शादी में शामिल होंगे। हालांकि इस शादी के बारे में अभी तक पूरी डिटेल्स सामने नहीं आई है।

Nayanthara Vignesh Wedding: शादी कहां हुई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलिब्रिटी कपल ने महाबलीपुरम के एक फाइव स्टार होटल में शादी की। रिपोर्टों के अनुसार, जोड़े ने तिरुपति मंदिर में शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण ऐसा नही हो पाया। शादी में शामिल में होने के लिए मेहमानों को विशेष कोड और शादी का कार्ड दिखाने के बाद नयनतारा-विग्नेश के विवाह स्थल में प्रवेश करने की अनुमति है। किसी भी तस्वीर के लीक से बचने के लिए शादी के अंदर किसी भी मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है।

नयनतारा-विग्नेश की शादी में कौन-कौन शामिल हुए?
रजनीकांत पहले ही शादी स्थल पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कमल हासन, चिरंजीवी, सूर्या, अजित, कार्थी, विजय सेतुपति और सामंथा रूथ प्रभु हैं। खबरें हैं कि शादी और रिसेप्शन में शाहरुख खान भी शामिल हो सकते हैं। यह रिसेप्शन 10 जून को होगा।
यह भी पढ़ें:
Anushka Sharma ने Virat Kohli संग शेयर की रोमांटिक फोटो, वेकेशन एंजॉय करते दिखे कपल