Manika Vishwakarma: राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब थाईलैंड में चमकेगा भारत

0
8
Manika Vishwakarma: राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब थाईलैंड में चमकेगा भारत
Manika Vishwakarma: राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब थाईलैंड में चमकेगा भारत

राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सोमवार, 18 अगस्त को आयोजित इस ग्रैंड फिनाले में उन्होंने ताज जीतकर देश का मान बढ़ाया। इस खिताब के लिए देशभर से आईं 48 फाइनलिस्ट्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन कड़ी टक्कर के बीच मनिका ने सबको पछाड़ते हुए जीत हासिल की। वहीं, उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप रहीं, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप बनीं।

जयपुर में हुआ ग्रैंड फिनाले

यह भव्य आयोजन जयपुर, राजस्थान में हुआ, जहां पिछले वर्ष की विजेता रिया सिंघा ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया। जूरी पैनल में कई चर्चित चेहरे मौजूद थे जिनमें मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, पॉपुलर स्टाइलिस्ट असले रोबेलो और लेखक-निर्देशक फरहाद सामजी शामिल थे।

शो की शुरुआत सभी कंटेस्टेंट्स के डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद इंट्रोडक्शन राउंड, स्विमसूट राउंड और इवनिंग गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी खूबसूरती, फिटनेस और आत्मविश्वास का जलवा दिखाया। इवेंट के दौरान मिस यूनिवर्स इंडिया के पीआरओ सर्वेश कश्यप ने बताया कि टॉप 20 चुनने के बाद स्विमसूट राउंड से टॉप 11 फाइनलिस्ट्स को सेलेक्ट किया गया, जहां प्रश्नोत्तर राउंड में उनकी बुद्धिमत्ता और पर्सनालिटी की असली परख हुई। इसी चरण में मनिका ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जूरी का दिल जीत लिया और विजेता घोषित हुईं।

अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

मुकाबला जीतने के बाद अब मनिका विश्वकर्मा भारत की ओर से मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। यह अंतरराष्ट्रीय मंच 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित होगा।