अमिताभ के बचपन से लेकर डायरेक्शन की दुनिया तक, जानें मास्टर बिट्टू का फिल्मी सफर

0
8
अमिताभ के बचपन से लेकर डायरेक्शन की दुनिया तक, जानें मास्टर बिट्टू का फिल्मी सफर
अमिताभ के बचपन से लेकर डायरेक्शन की दुनिया तक, जानें मास्टर बिट्टू का फिल्मी सफर

बचपन में जिनका चेहरा हर दूसरी फिल्म में नजर आता था, वो अब पर्दे के पीछे की दुनिया के मास्टरमाइंड बन चुके हैं। 70 और 80 के दशक की फिल्मों में जब सुपरस्टार्स का बोलबाला था, तब एक बाल कलाकार ऐसा था जिसकी डिमांड कई बड़े सितारों से भी ज्यादा थी। नाम था मास्टर बिट्टू — असली नाम विशाल देसाई। फिल्मी गलियारों में उन्हें बच्चा अमिताभ कहा जाने लगा था क्योंकि उन्होंने बिग बी के बचपन का किरदार कई फिल्मों में निभाया।

विशाल देसाई ने “चुपके चुपके”, “अपनापन”, “याराना”, और “अनोखा बंधन” जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने न सिर्फ अमिताभ बच्चन, बल्कि धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे बड़े कलाकारों के बचपन का किरदार भी बखूबी निभाया। उस दौर में शायद ही कोई फिल्म हो जिसमें मास्टर बिट्टू नजर न आते हों।

लेकिन वक्त के साथ जब चाइल्ड रोल मिलने बंद हुए तो विशाल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और कैमरे के पीछे का रास्ता चुना। उन्होंने डायरेक्शन और प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। टीवी की दुनिया में उन्होंने कई शो डायरेक्ट किए और बी.आर. चोपड़ा जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़े।

विशाल ने हेमा मालिनी के साथ कामिनी- दामिनी सीरियल में असिस्ट किया, साथ ही ‘बाबुल’, ‘भूतनाथ’, ‘बागबान’ और ‘विरासत’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके अलावा वह एक प्रमुख एंटरटेनमेंट चैनल में क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका भी निभा चुके हैं। साल 2019 में उन्होंने ‘वीरगति’ नाम की एक फिल्म डायरेक्ट की थी, जो मराठी और हिंदी में ZEE5 पर रिलीज हुई थी।

कभी जिन्हें दर्शकों ने बाल कलाकार के रूप में सराहा, आज वो रचनात्मक दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। विशाल देसाई की यह जर्नी दर्शाती है कि शोहरत सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि उसके पीछे भी हासिल की जा सकती है।