Adipurush: “हनुमान भगवान नहीं हैं”, लेखक मनोज मुंतशिर के बयान पर मचा बवाल

मुंबई पुलिस ने मनोज मुंतशिर को दी सुरक्षा

0
56
Manoj Muntashir
Manoj Muntashir

Manoj Muntashir: हाल ही में निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज होते ही इसपर विवाद हो गया है। अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन के इस फिल्म में डायलॉग्स को लेकर विवाद हो गया है। खासकर बजरंगबली के डायलॉग्स को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर के द्वारा भगवान हनुमान को लेकर की कही गई बात सोशल मीडिया पर इस विवाद को और हवा दे दी है। दरअसल, एक साक्षात्कार(Interview) में मनोज मुंतशिर ने कहा कि हनुमान भगवान नहीं है वो भक्त हैं। उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा,”वो(बजरंगबली) श्रीराम की तरह बात नहीं करते। बजरंगबली दार्शनिक बातें नहीं करते। बजरंगबली भगवान नहीं भक्त हैं। हमने उनको भगवान बनाया बाद में क्योंकि उनकी भक्ति में वो शक्ति थी।”

Manoj Muntashir:कई भाषाओं में रिलीज हुई 'आदिपुरुष'
Manoj Muntashir:कई भाषाओं में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’

Manoj Muntashir:सोशल मीडिया पर मचा बवाल

मनोज मुंतशिर के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको निशाने पर ले रहे हैं। इनके इंटरव्यू के कई सारी फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसको लेकर मनोज मुंतशिर को ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा,”वह अपने हर एक शब्द से बुरा ही बोल रहे हैं। क्या हम उन्हें अच्छाई के लिए बैन कर सकते हैं? वह लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।”
एक अन्य ने लिखा,”सरल भाषा और टपोरी भाषा में अंतर है और ये चीज वो बहुत अच्छे से जानते हैं।” एक यूजर ने लिखा कि भाई तू(मनोज मुंतशिर) चुप ही रह कुछ दिन।
ट्विटर पर दूसरे यूजर ने लिखा, “ओएमजी, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ये अपनी गलती को स्वीकार नहीं कर रहा है। ये दुखद है।”

मुंबई पुलिस ने मनोज मुंतशिर को दी सुरक्षा
आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने लेखक मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया कराई है। यह सुरक्षा उन्हें उनकी जान को खतरा की धमकी मिलने के बाद दी गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मनोज मुंतशिर के मुंबई स्थित कार्यालय और उनके घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा दी गई है। मुंबई पुलिस के अनुसार,”हमें मनोज शुक्ला से एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी जान का खतरा और धमकी मिलने की बात कही थी। इसके बाद हमने उन्हें पुलिस की सुरक्षा दी है।” पुलिस ने आगे बताया कि धमकी को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है।

कई भाषाओं में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’
निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस फिल्म आदिपुरुष अपने खराब वीएफएक्स के कारण भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म शुक्रवार 16 जून को देश भर में रिलीज हो चुकी है। इसे हिन्दी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। आदिपुरुष फिल्म में अभिनेता प्रभास ने भगवान राम(राघव), अभिनेत्री कृति सेनन ने माता सीता(जानकी) और एक्टर सैफ अली खान ने रावण(लंकेश) का रोल प्ले किया है।

यह भी पढ़ेंः

स्वदेश प्रदर्शनी में बनारसी बुनकर, युवा पीढ़ी के दम पर फिर चमकेगी काशी के कारीगरों की किस्मत

देश में भीषण गर्मी और लू के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, प्रभावित राज्यों में भेजी जाएगी केंद्रीय टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here