बॉलीवुड ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी चलेंगे मोनालिसा के कजरारे नैनों के बाण, इस फिल्म में दिखाएंगी अदाएं

0
13
बॉलीवुड ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी चलेंगे मोनालिसा के कजरारे नैनों के बाण
बॉलीवुड ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी चलेंगे मोनालिसा के कजरारे नैनों के बाण

बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के बाद अब मोनालिसा भोसले साउथ सिनेमा में भी अपने जलवे बिखेरने जा रही हैं। महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली एक साधारण लड़की से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने तक का उनका सफर बेहद खास रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी सादगी और कजरारे नैनों की तस्वीरें जब वायरल हुई थीं, तभी से लोग उनके दीवाने हो गए थे। उसी लोकप्रियता ने उन्हें पहले बॉलीवुड और अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचा दिया है।

मलयालम फिल्म नागम्मा से डेब्यू

मोनालिसा अब पी. बीनू वर्गीस के निर्देशन में बनने वाली मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ से पर्दे पर नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता कैलाश मुख्य किरदार निभा रहे हैं। कोच्चि में हाल ही में हुए मुहूर्त कार्यक्रम में मोनालिसा पेस्टल पिंक लहंगे में पहुंचीं और सभी की नजरें उन पर ठहर गईं। इस मौके पर दिग्गज फिल्ममेकर सिबी मलयिल भी मौजूद रहे। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 के अंत में शुरू होगी।

महाकुंभ से मिली पहचान

उत्तर प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा को पहली बार महाकुंभ के दौरान सुर्खियां मिलीं। घाट पर फूल बेचते वक्त उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और देखते ही देखते वो लाखों लोगों की पसंद बन गईं। पिता की सलाह पर उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। मोनालिसा को सबसे पहले निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मौका मिला। इसके अलावा वो गायक उत्कर्ष सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ में भी दिखाई दीं।

विवाद और नई उम्मीदें

जहां एक ओर उनकी बॉलीवुड फिल्म विवादों में घिर गई, वहीं मलयालम डेब्यू फिल्म ‘नागम्मा’ उनके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकती है। इस बीच मोनालिसा एड शूट और इवेंट्स में भी सक्रिय हो चुकी हैं। उनका लुक और स्टाइल अब पहले से ज्यादा मॉडर्न हो गया है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।