Laughter Chefs 3: आज से कुकिंग और कॉमेडी का डबल धमाका, जानें कब और कहां देखें नया सीजन

0
0
आज से कुकिंग और कॉमेडी का डबल धमाका
आज से कुकिंग और कॉमेडी का डबल धमाका

कुकिंग और हंसी-मजाक का अनोखा तड़का लगाने वाला रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स अपने तीसरे सीजन के साथ फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। दूसरे सीजन को दर्शकों ने जितना प्यार दिया, उसके बाद से ही तीसरे सीजन की मांग तेज़ हो गई थी। अब आखिरकार मेकर्स ने ऑडियंस की डिमांड पूरी कर दी है और शो का नया सीजन स्क्रीन पर दस्तक दे चुका है।

शो के कई प्रोमो पहले ही सामने आ चुके हैं, जिनमें सेलेब्रिटीज मस्ती करते और किचन में धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं। इन झलकियों ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

कब और कहां देख सकेंगे

लाफ्टर शेफ्स 3 की शुरुआत 22 नवंबर, यानी आज से हो गई है। यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।
जो दर्शक टीवी पर इसे मिस कर देते हैं, वे अगले दिन इसे जियोहॉटस्टार पर ऑन-डिमांड देख सकेंगे।

इस बार क्या है नया

  • सीजन 3 फॉर्मेट में बड़ा बदलाव लेकर आया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि इस बार मुकाबला जोड़ी में नहीं बल्कि टीम फॉर्मेट में होगा। सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है—टीम छुरी, टीम कांटा।
  • टीम छुरी में होंगे – अली, कृष्णा, जन्नत, अभिषेक, समर्थ और कश्मीरा।
    टीम कांटा में शामिल हैं – विवियन, ईशा माल्वीय, ईशा सिंह, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत और देबिना।
  • दोनों टीमों के बीच कुकिंग के साथ कॉमेडी का टक्करभरा मुकाबला देखने को मिलेगा। कौन किसे पछाड़ेगा, यह देखना दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है।
  • इस बार शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य नज़र नहीं आएंगे, जिसे दर्शकों ने नोटिस किया है।