बॉलीवुड एक्टर राज कुमार राव (Raj Kumar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। बता दें फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का टीजर रिलीज हो गया है। जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, टीजर देखने के बाद से ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
राजकुमार राव और कृति सेनन ने फिल्म के टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “ये दिवाली फैमिलीवाली! पेश है #HumDoHamareDo स्ट्रीमिंग का टीज़र जल्द ही @disneyplushotstar #DisneyPlusHotstarMultiplex पर”।
वहीं फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज करने के साथ साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसे अभिषेक जैन निर्देशित कर रहे है। बता दें कि फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का प्रीमियर 29 अक्टूबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर होगा। ‘हम दो हमारे दो’ के टीज़र की शुरुआत पिछली कुछ फिल्में जैसे ‘स्त्री’, ‘लुका चुप्पी’, ‘बाला’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों के जिक्र से शुरू होता है।
कृति और राजकुमार को इंट्रोड्यूस करते हुए, टीज़र में सवाल पूछा जाता है, “अब हमारा हीरो क्या करेगा?” जिसका जवाब है माता-पिता को गोद लेना। हम दो हमारे बता दें, मंगलवार, 5 अक्टूबर को, कृति सनोन और राजकुमार राव ने एक नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “अब हमारा हीरो क्या करेगा?”। जिसका जवाब अब इस टीजर के जरिए मिल चुका है।
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla के फैंस को कुशाल टंडन ने ट्वीट कर कहा, Shehnaaz Kaur Gill दोस्त की जान थी, हैं और रहेगी
Zaira Wasim ने बॉलीवुड छोड़ने के 2 साल बाद शेयर की तस्वीर, बुर्के में नजर आई एक्ट्रेस