Kishore Kumar मध्य प्रदेश के खंडवा में पैदा हुए। दादा मुनि यानी सुपरस्टार अशोक कुमार के छोटे भाई थे किशोर कुमार और इनका असली नाम था आभास कुमार गांगुली। किशोर कुमार को गायक कहें या कि अभिनेता, इसका फैसला कर पाना बड़ा ही मुश्किल है। किशोर कुमार ने जितना उम्दा काम पर्दे के पीछे किया उतना ही जबरदस्त काम उनका पर्दे पर भी दिखाई देता है।
भारत में किशोर कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अभिनय और गायकी में समान रूप से दखल रखने वाले किशोर कुमार फिल्म इंडस्ट्री में अपने मनमौजी स्वभाव और शरारतों के कारण आज भी याद किये जाते हैं।
किसी को भी ‘बांगड़ू’ कह देते थे
मसलन हर किसी को, चाहे वो कोई भी, उसे तुरंत ही ‘बांगड़ू’ कह देते थे। दरअसल ‘बांगड़ू’ उनके लिए तकिया कलाम जैसा था। अपनी आवाज़ से आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में राज करने वाले किशोर कुमार एक बार फिल्म के सेट पर अपना आधा सिर मुंडवाकर पहुंच गए थे। हम बता रहे हैं किशोर दा का वही रोचक किस्सा यहां पर
दरअसल साल 1971 में निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की सुपर हिट फिल्म सिनेमाघरों में लगी। फिल्म का नाम था ‘आनंद’। जिसमें आनंद का किरदार राजेश खन्ना ने निभाया था। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आयी और दर्शकों ने इसे सुपरहिट बना दिया। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी आनंद के किरदार के लिए राजेश खन्ना को नहीं बल्कि किशोर कुमार को लेना चाहते थे। जी हां, ऋषिकेश मुखर्जी की पहली पसंद किशोर कुमार थे न कि राजेश खन्ना।
पैसा न मिले तो खांसने से भी परहेज करते थे किशोर दा
लेकिन किशोर कुमार की एक शरारत के कारण यह फिल्म उनके हाथ से निकलकर राजेश खन्ना की झोली में जा पहुंची। दरअसल किशोर कुमार ने उसी दौरान एक स्टेज शो किया था, जिसका आयोजक उन्हें पैसा देने में आनाकानी कर रहा था। किशोर कुमार ठहरे तुनकमिजाज उन्होंने आयोजक से खूब झगड़ा किया और गुस्से में घर लौट आये। घर लौटने पर उन्होंने दरबान से कहा कि कोई भी उनसे मिलने आये तो वो उसे सीधे भगा दे। दरबान भी किशोर कुमार का भक्त, साहब ने जो कह दिया वो पत्थर की लकीर थी।
ठीक उसी समय ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘आनंद’ की कहानी किशोर कुमार को सुनाने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे। लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी ने किशोर कुमार को पहले से नहीं बताया था कि वो आ रहे हैं उनके घर। दरबान ने गेट पर रोका और वापस चले जाने को कहा।
ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा कि किशोर को एक फिल्म की कहानी सुनानी है लेकिन दरबान ने एक न सुनी और हारकर ऋषि दा को किशोर कुमार के ङर से बैरंग वापल लौटना पड़ा। इस बात से नाराज ऋषि दा खामोशी से वापस चले गये।
थोड़े समय के बाद किशोर कुमार को इस घटना का पता चला को उसने ऋषिकेश मुखर्जी से मांफी मांगी और दरबान को बहुत डांटा। दरबान ने कहा कि उसने तो वही किया, जो किशोर कुमार ने उससे कहा था। इस पर किशोर कुमार ने उसे ‘बांगड़ू’ कहते हुए डांटा और बात आयी-गयी हो गई।
फिल्म ‘आनंद’ में मौत का क्लाइमैक्स पसंद नहीं था
थोड़े समय के बाद ऋषि दा ने किशोर कुमार को फिल्म ‘आनंद’ की कहानी सुनाई। किशोर कुमार को कहानी तो पसंद आयी लेकिन उन्हें फिल्म के क्लाइमेक्स में ‘आनंद’ की मौत पर मजा नहीं आया। किशोर कुमार चाहते थे कि ‘आनंद’ जिंदा रहे और ऋषिकेश दा अंत में ‘आनंद’ की मौत में फिल्म की सफलता को देख रहे थे।
खैर थोड़ी सी मचमच के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी। इस बीच ऋषिकेश मुखर्जी ने किशोर कुमार को फिल्म के लिए तय किये मेहनताने को दो किश्तों में देने की बात कही लेकिन किशोर दा सारा पैसा एकमुश्त चाहते थे। फिल्म की शूटिंग बीच में ही रूक गई।
फीस के लिए ऋषिकेश मुखर्जी से भी झगड़ा कर बैठे थे किशोर कुमार
पैसे का मामला प्रेम-मोहब्बत के बाद कोर्ट कर पहुंच गया। कोर्ट का फैसला ऋषिकेश मुखर्जी के हक में आया औऱ कोर्ट ने किशोर कुमार को फिल्म पूरी करने का आदेश दिया। मगर किशोर कुमार तो किशोर कुमार ठहरे, वो तो बिना पैसों के खांसने से भी परहेज करते थे।
आधे बाल मुंडवा कर सेट पहुंच गये किशोर कुमार
उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी से कुछ कहा नहीं लेकिन अगले दिन जब वो सेट पर पहुंचे तो उन्हें देखकर ऋषिकेश मुखर्जी लाल-पीले हो गये। सेट पर मौजूद सारे लोग हैरान थे किशोर कुमार को देखकर। दरअसल शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने से पहले किशोर कुमार एक हजाम के पहुंचे और अपना आधे बाल मुंडवा दिये। सेट पर इस हालत में पहुंचे किशोर कुमार को देखकर ऋषिकेश मुखर्जी बिफर उठे।
किशोर कुमार से बाल कटवाने का कारण पूछा तो किशोर कुमार ने बड़े मासूम अंदाज में कहा, ‘आधे पैसों में तो आधा ही किशोर मिलेगा न ऋषि दा।’ अंत में हारकर ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म ‘आंनद’ का रोल राजेश खन्ना को दिया और इस तरह फिल्म ‘आनंद’ ने राजेश खन्ना को उनके करियर के पीक पर पहुंचा दिया।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के लिए भी 25 जून रहा काला दिन, किशोर कुमार के गाने पर लगा बैन, फिल्मों का बदला क्लाइमैक्स
किशोर कुमार के फैंस ने सरकार से लगाई गुहार, कहा- किशोर के घर को बनाएं धरोहर
जन्मदिन मुबारक: एक्टर ही नहीं सिंगर भी थे किशोर कुमार, निजी जीवन रहा चर्चा का विषय