कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मणिकर्णिका को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह और क्रेज है। जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे अनुमान लगाया था कि फिल्म ओपनिंग डे यानि शुक्रवार को 12-13 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है लेकिन फिल्म 8 करोड़ 75 लाख रुपए की ही कमाई करने में सफल रही है। माना जा रहा है कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मणिकर्णिका को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है जिसके चलते फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ देखने के बाद लोगों का रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीबन ऑफ झांसी’ आज (25 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी भारत की आजादी की लड़ाई की कहानी है जो कि 1857 में लड़ी गई थी। रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं।
देश की आजादी की लड़ाई में ‘झांसी की रानी’ का नाम सबसे पहले लिया जाता है। कहते हैं उनकी आंखों से क्रांति और यलगार की आग बरसती नजर आती थी। इस फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। रानी लक्ष्मीबाई के साहस और बलिदान को दर्शाती फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मीबाई की शौर्यगाथा को बड़े पर्दे पर बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया है।
अभी तक लोगों ने इस फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखा है, इसके बाद से ही लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। फिल्म के फर्स्ट हाफ देखने के बाद लोगों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है। लोगों के रिएक्शन देखने के बाद हम यह कह सकते हैं कि कंगना रनौत ने इस बार सभी को चौंका दिया है।
#मणिकर्णिका वें जरूर देखें जिन्हें लगता है कि देशभक्ति सिर्फ़ भारत माता की जय और वन्देमातरम कहने में है, और वें भी देखें जिन्हें लगता है कि वन्देमातरम कहने से उनका धर्म संकट में पड़ जायेगा। #जयहिंद #वन्देमातरम्
मैं रहूँ ना रहूँ भारत यह रहना चाहिए।— مسافر Ⓜ️मुसाफ़िर (@mohdkausen) January 24, 2019
#KanganaRanaut एक अच्छी एक्ट्रेस है , पर #मणिकर्णिका में जो लाजबाब एक्टिंग की है वो काबिले तारीफ है। फ़िल्म देख के मज़ा आगया#Manikarnika #ManikarnikaReview #HappyRepublicDay2019
— NiranjanKrChoudhary (@Niranjankrchy1) January 26, 2019
#ManikarnikaReview: Power that will bring tears in your eyes. #KanganaRanaut has made a classic. She roars in every frame. Experience true Woman Empowerment in the theatres. War sequences will blow your mind.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#Manikarnika #RaniLakshmiBai pic.twitter.com/iNNZ6UrXaw— Anwesh Panda (@anwesh_panda) January 25, 2019
#मणिकर्णिका एक अद्भुत,अविश्वसनीय फ़िल्म है ।
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की कहानी तो हम बचपन से सुनते औए पढ़ते आएं है लेकिन उस कहानी को जीवित कर दिया इस फ़िल्म ने ।
ऐसी फिल्में आपके अंदर सोये हुए देशभक्ति के जज्बे को… https://t.co/CyTs79F2bt— vinay arya (@vinayaryarau) January 26, 2019
जयपुर की जड़ाऊ ज्वेलरी ने कंगना को बनाया मणिकर्णिका
कंगना रनोत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने इंस्टाग्राम पर कंगना और बाकी स्टार्स के लुक्स की तैयारी से जुड़ी बातें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे जयपुर की जड़ाऊ ज्वेलरी समेत ट्रेडिशनल चीजों के जरिए कंगना को मणिकर्णिका यानी झांसी की रानी का लुक दिया गया और स्टार कास्ट के लिए खादी के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए गए।
10 किलो की साड़ी समेत 20 किलो का कॉस्ट्यूम
कंगना ने शादी के सीक्वेंस में सबसे हैवी कॉस्ट्यूम पहना है। यह बारावरी साड़ी है। यह 12 गज की होती है। इसका वजन 10 किलो है। कॉस्ट्यूम के साथ ज्वेलरी भी है जिसमें मराठी और मध्य भारत के पारंपरिक पहनावे का मिश्रण नजर आएगा। इसका वजन भी 10 किलो है। इसके साथ ही उन्होंने 4-5 हेयर एसेसरीज भी लगाईं हैं। इन सभी को मिलाकर पूरे कॉस्ट्यूम का वजन 20 किलो था।
6 महीने में कंगना के 5 लुक तैयार हुए
नीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि मणिकर्णिका की कॉस्ट्यूम्स पर करीब छह महीने का समय लगा। दो महीने तक उन पर रिसर्च वर्क हुआ। इसके बाद के चार महीनों में ट्रायल्स और लुक टेस्ट्स हुए। फिल्म में फाइट सीन के दौरान कंगना अंगरखा और विधवा रानी के लुक में खादी की साड़ी पहने नजर आएंगी। योद्धा के अंदाज के लिए चमड़े से बने कवच को खुद नीता ने अपने हाथों से तैयार किया था।
1.फिल्म में गंगाधर राव के देहांत के बाद रानी को विधवा के रूप में दिखाया जाएगा, जिसके लिए कंगना ने खादी की साड़ी पहनी है।
2.खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना के अनुसार हमने जो खादी डिजाइनर्स को दी है, उसमें सिल्क, सूती, मसलिन और कुछ ऊन का मिलाजुला कपड़ा शामिल है।