India’s Got Latent Controversy: ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं…खुद आना होगा’, यूट्यूबर समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने दिया समन!

0
5

India’s Got Latent Controversy: मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट‘ विवाद के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 18 फरवरी को बुलाया है। समय रैना ने साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बयान देने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि वे इस समय देश से बाहर हैं। हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनकी यह मांग ठुकरा दी और स्पष्ट किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होकर बयान देना होगा।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में साइबर सेल समय रैना से विस्तार से पूछताछ करना चाहती है और यही वजह है कि उन्हें डिजिटल माध्यम से बयान दर्ज कराने की अनुमति नहीं दी गई। इस विवाद के चलते यूट्यूबर के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, और अब यह देखना होगा कि 18 फरवरी को वे साइबर सेल के सामने पेश होते हैं या नहीं।

इसे लेकर अभी तक समय रैना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा की विवादित टिप्पणियों को लेकर बहस छिड़ी हुई है।