चारों तरफ से वाहवाही लूट रही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ अब विवादों में फंस गई है। फिल्ममेकर प्रवीण व्यास ने इस फिल्म पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है। दरअसल इस फिल्म पर प्रवीण व्यास के स्वच्छ भारत मिशन पर बनी फिल्म ‘मानिनी’ की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप है। बता दें कि प्रवीण व्यास की यह फिल्म एक डॉक्यु-फीचर है जिसे 2016 के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (गोवा) में तीसरा पुरस्कार मिला था।
वहीं व्यास ने इस सिलसिले में ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के मेकर्स वायाकॉम 18 को कानूनी नोटिस भेज कर फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की है। प्रवीण का आरोप है कि फिल्म में उनके डॉक्यु-फिक्शन के कुछ सीन और डायलॉग हूबहू कॉपी किए गए हैं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशनल कैम्पेन और ट्रेलर के खिलाफ लीगल नोटिस भिजवाया है कि इन्हें तुरंत फैलने से रोका जाए।
एक अखबार से बात करते हुए व्यास ने बताया कि ‘मानिनी एक महिला पर आधारित है जो अपने ससुराल में शौचालय ना होने पर विरोध करती है। मानिनी को शादी की पहली रात उसकी रिश्तेदार अल-सुबह उठाकर खेत में शौच के लिए जाने को कहती हैं और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के ट्रेलर में किरदारों के बीच बिल्कुल यही संवाद दिखाया गया है।’
वहीं ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के सह-निर्माता और फ्राइडे फिल्मवर्क्स की को-फाउंडर शीतल भाटिया ने व्यास के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘ये आरोप निराधार हैं, इनके द्वारा हमारा शोषण किया जा रहा है। हमारी फिल्म की स्क्रिप्ट हमारे लेखकों सिद्धार्थ और गरिमा के नाम पर 2013 से रजिस्टर्ड है।
बता दें कि व्यास ने वकीलों की मदद से उन्होंने 15 जून को इसे कॉपीराइट उल्लंघन का मामला बताते हुए फिल्म की टीम को एक लीगल नोटिस भेजा और फिल्म पर स्टे लगाने की अपील की है। तो उधर ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के निर्माताओं ने भी अपनी लीगल टीम के जरिए 28 जून को व्यास को जवाब भेजा है।
हालांकि वायाकॉम 18 ने इनके सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और अब आइडिया और स्क्रिप्ट के लिए कोई भी हर्जाना न देकर, कोर्ट में आमने-सामने होने का फैसला लिया है।